शाइन टुडे न्यूज नेटवर्क
मुकेश तातेड़
हुबली: विश्र्व हिन्दू परिषद् हुबली महानगर जिला एवं अन्य हिन्दू संगठनों द्वारा अयोध्या में भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के बाद विशेष विमान से हुबली लौटे विहिप के उतर कर्नाटका प्रांतीय अध्यक्ष डॉ एस आर रामनगौड़ा, केएलइ के अध्यक्ष डॉ प्रभाकर कोरे, डॉ सीएसवि प्रसाद, जितेंद्र मजेठीया दंपति, शंकरना मुन्वल्ली गणमान्य व्यक्तियों का हुबली हवाई अड्डे पर विश्व हिंदू परिषद हुबली महानगर और हिंदू संगठनों द्वारा भव्य सम्मान स्वागत किया गया।
हुबली: विश्र्व हिन्दू परिषद् हुबली महानगर जिला एवं अन्य हिन्दू संगठनों द्वारा अयोध्या में भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के बाद विशेष विमान से हुबली लौटे विहिप के उतर कर्नाटका प्रांतीय अध्यक्ष डॉ एस आर रामनगौड़ा, केएलइ के अध्यक्ष डॉ प्रभाकर कोरे, डॉ सीएसवि प्रसाद, जितेंद्र मजेठीया दंपति, शंकरना मुन्वल्ली गणमान्य व्यक्तियों का हुबली हवाई अड्डे पर विश्व हिंदू परिषद हुबली महानगर और हिंदू संगठनों द्वारा भव्य सम्मान स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विहिप हुबली महानगर जिला सह कार्यदर्शी विजय क्षीरसागर, चेतन राओ, सेवा प्रमुख सुभाष चन्द्र डंक, अरुण प्रभु, येलप्पा बगलकोटि, दीपक बोमसागर, राजस्थानी समाज से दुदाराम चौधरी, जामताराम देवासी, अभिषेक मेहता, सुभाषसिंग जमादार, प्रमोद राजपुरोहित, गोपाल सिंह राजपुरोहित सहित अन्य उपस्थित थे ।