शाइन टुडे न्यूज नेटवर्क
हुबली : किम्स परिसर में स्तिथ आल इंडिया जैन युथ फेडरेशन हुबली द्वारा संचालित महावीर लिंब सेंटर में भारतीय जनता पार्टी हुबली पूर्व क्षेत्र के उपाध्यक्ष मुत्तु शेट्टर परिवार द्वारा आयोजित शिविर में दिव्यांगों को कृत्रिम पाँव प्रदान किये गए, शेट्टर ने अपने परिवार के साथ लिंब सेंटर आकर दिव्यांगों को कृत्रिम पाँव लगाए, आज के शिविर में राज्य के अलग अलग कोने से आये हुए दिव्यांग लाभान्वित हुए, शिविर का उद्घाटन सोमशेखर शेट्टर, मुत्तु शेट्टर, रईस खोजी,सुभाष डंक ने दिव्यांगों को कृत्रिम पाँव प्रदान कर किया।
इस अवसर पर सम्भोदित करते हुए लिंब सेंटर कन्वेनर सुभाष डंक ने कहा की बीजेपी नेता मुत्तु शेट्टर ने अपनी पुत्री रिश्वीका शेट्टर के जन्मदिन के अवसर पर लिंब सेंटर में आकर दिव्यांगों को कृत्रिम पाँव प्रदान कर दिव्यांगों को स्वावलम्बी जीवन जीने के लिए प्रेरित किया यह हम सभी के लिए गर्व की बात है,
बीजेपी नेता मुत्तु शेट्टर ने कहा की महावीर लिंब सेंटर पिछले कई वर्षो से दिव्यांगों की सेवा कर रहे है साथ ही इसके माध्यम से 50000 से अधिक दिव्यांगों को स्वावलम्बी बनाया है हम सभी को इस सेवा के कार्य के जुड़कर दिव्यांग सेवा को आगे बढ़ाना है इसी के मद्देनजर आज इस शिविर का आयोजन किया गया है
इस अवसर पर कुमार शेट्टर, रवि शेट्टर, संगमेश शेट्टर सहित शेट्टर परिवार के अन्य सदस्य उपस्तिथ थे, लिंब सेंटर द्वारा शिविर आयोजन के लिए सोमशेखर शेट्टर को सम्मानित कर आभार जताया