Food

ताजा खबर

जसोल के तिलवाड़ा रोड पर पेड़ से लटके मिले युवक- युवती के शव

बालोतरा ; जसोल में फंदे से लटके मिले युवक-युवती के शव। जसोल के तिलवाड़ा रोड पर पेड़ से लटके मिले दोनों के शव, शवों की नहीं हो पाई शिनाख्त, सूचना पर जसोल थाना पुलिस व बालोतरा DSP नीरज शर्मा डेलू पहुंचे मौके पर, पुलिस की तलाशी में कोई आईडी नहीं मिली है दोनों के मोबाइल फोन भी लॉक हैं। पुलिस घटना को लेकर जांच में जुटी हुई है।

अपडेट

जसोल में युवक-युवती के सुसाइड का मामला,दोनों मृतकों की हुई शिनाख्त, नाबालिग लड़की व युवक बीकानेर के नोखा से पहुंचे थे जसोल, जसोल के तिलवाड़ा रोड पर पेड़ से लटके मिले थे शव, नाबालिग लड़की के पिता ने नोखा थाने में दर्ज करा रखा है मामला, युवक की पहचान लक्ष्मीनारायण भार्गव के रूप में हुई, बालोतरा DSP नीरज शर्मा डेलू ने दी जानकारी।