प्रत्येक योजना का लाभ आमजन को मिलना सुनिश्चित करें - बीएल मेहरा
बालोतरा। सम्भागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा ने बालोतरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत तिलवाड़ा और खेड़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी योजनाओं का अधिकतम प्रचार प्रसार करते हुए आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। शिविर में आने वाला हर नागरिक योजनाओं से लाभान्वित हो सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव और उपखण्ड अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार भी मौजूद रहे।
सम्भागीय आयुक्त ने शिविर में सभी विभागों द्वारा लगायी गयीं स्टॉल्स का निरीक्षण कर पंजीकरण प्रक्रिया एवं योजना की जानकारी के सम्बंध में किये जा रहे प्रयासों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं में पात्रजनों को लाभान्वित कर योजनाओं की जानकारी सभी विभागों द्वारा प्रदान की जाए। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को योजना में पात्रता को बैनर के माध्यम से डिस्प्ले करने के सम्बंध में निर्देश दिये जिससे आमजन पात्रतानुसार योजना का लाभ उठा सके। उन्होंने योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से पोर्टल पर अपलोड करने के सम्बंध में निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्राप्त आवेदनों एवं योजना के बारे में किसानों को दी जा रही जानकारी, सर्वे, लैण्ड सीडिंग के बारे में सम्बंधित अधिकारियों को अधिक सजगता से कार्य करने को कहा। शिविर में ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया के छिड़काव के डेमो के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बंधित कार्मिकों को किसानों के मध्य योजना के अधिकाधिक प्रचार करने को कहा। सम्भागीय आयुक्त ने केन्द्र सरकार की 17 फ्लैगशिप योजनाओं के लाभार्थियों के अनुभव ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी‘ के माध्यम से साझा करवाते हुए पोर्टल पर दर्ज करवाने के निर्देश दिए। सम्भागीय आयुक्त ने कहा कि कोई भी पात्र योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे यह सुनिश्चित किया जाये एवं सम्बंधित अधिकारीगण नियमित तौर पर शिविरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को पुख्ता रखें। उन्होंने कहा कि शिविर में आये लाभार्थियों की आवश्यक औपचारिकताएं शिविर में ही पूर्ण की जायें जिससे आमजन को विभिन्न विभागों में चक्कर लगाने की आवश्यकता न पड़े। सम्भागीय आयुक्त ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
उन्होंने इस दौरान आमजन से संवाद कर शिविर के बारे में फीडबैक प्राप्त करते हुए आमजन की शिकायतों का तुरन्त निस्तारण करने के सम्बंध में अधिकारियों को निर्देश दिये।
तिलवाड़ा में प्रचार रथ का हुआ स्वागत
उपखण्ड अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित किये जा रहे शिविरों के क्रम में बुधवार को बालोतरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत तिलवाड़ा में पहुंचे प्रचार रथ (एलईडी वैन) का परम्परागत तरीके से स्वागत किया गया, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया एवं विजेताओं व शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले भागीदारों को अभिनंदन पत्र भी प्रदान किये गये। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान लाभार्थियों ने योजनाओं में पंजीकरण करा जानकारी प्राप्त की। शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी सहभागिता दिखाई।