रमणियां(सिवाना) ग्राम पंचायत उपचुनाव में आज बुधवार को रमणियां ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 4 में प्रत्याक्षी कविता सोनी /दिलीप सोनी रमणियां को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। कविता सोनी को निर्विरोध निर्वाचित चुने जाने पर वार्ड तथा ग्रामवासियों द्वारा बधाई दी गई। पोलिंग बूथ की टीम प्रभारी रामलाल चौहान द्वारा निर्विरोध प्रत्याक्षी को शपथ दिलाई तथा प्रमाण पत्र दिया गया।