Food

ताजा खबर

सरकारी एवं गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा पंचम तक 13 जनवरी तक रहेगा पूर्ण अवकाश

कक्षा 6 से 8 तक विद्यालय समय प्रातः 10 बजे से

शाइन टुडे न्यूज़ नेटवर्क: 
बालोतरा। निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के निर्देशानुसार जिले में अत्यधिक शीत लहर को देखते हुए जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने जिले में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के संचालन का समय परिवर्तन एवं विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है।
जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने बताया कि बालोतरा जिले में शीतलहर को देखते हुए सभी सरकारी एवं गैर राजकीय विद्यालयों में 06 जनवरी से 13 जनवरी तक कक्षा पंचम तक पूर्ण अवकाश एवं कक्षा 6 से 8 तक विद्यार्थियों के विद्यालय प्रारम्भ होने का समय परिवर्तन कर प्रातः 10.00 बजे पर निर्धारित किया जाता है। राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में शेष कक्षाओं के प्रारम्भ होने का समय यथावत रहेगा। उन्होंने अध्यापक गण को पूर्व निर्धारित समय पर विद्यालयों में उपस्थित होने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि निर्देशों की अवहेलना करने वाले राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
-0-