अतिक्रमण हटाने के लिए टीम का गठन
शाइन टुडे@ बालोतरा न्यूज: नगर परिषद बालोतरा के आबादी क्षेत्र, पेराफेरी क्षेत्र, आम रास्तों, बाजारों एवं नगरीय सीमा क्षेत्र में स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाने की कार्यवाही की जाएगी।
जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने नगर परिषद के आबादी क्षेत्र, पेराफेरी क्षेत्र, आम रास्तों, बाजारों एवं नगरीय सीमा क्षेत्र में स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण को चिन्हित कर तुरंत प्रभाव से हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अतिक्रमण को हटाकर कर यातायात को सुगम बनाने के निर्देश दिए।
नगर परिषद आयुक्त मगराज डूडी ने बताया कि नगर परिषद बालोतरा के आबादी क्षेत्र, पेराफेरी क्षेत्र, आम रास्तों, बाजारों एवं नगरीय सीमा क्षेत्र में स्थायी एवंअस्थायी अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाने एवं राजकीय तथा नगर परिषद की निजी भूमि को चिन्हित करने एवं चिन्हित भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्थान नगर पालिका अधिनियम-2009 की धारा 194 व 245 के अंतर्गत टीम का गठन किया गया है।
उन्होंने टीम एवं टीम प्रभारी को निर्देशित किया कि शहर के विभिन्न वार्डों तथा परिधिय सीमा क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण कर राजकीय भूमि एवं मार्गाधिकार भूमि पर अतिक्रमण की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल हटायें व पूराने अतिक्रमणों को चिन्हित कर आवश्यक होने पर जाब्ता प्राप्त कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। शहर में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण होने अथवा पाये जाने पर व्यक्तिशः जिम्मेदारी तय कर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।