Shine Today
बालोतरा। जल शक्ति एवं जल संसाधन मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त शासन सचिव एवं प्रभारी अधिकारी श्री आनन्द मोहन 18 दिसंबर को जिले के दौरे पर रहेंगे।जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने बताया कि 18 दिसंबर को जल शक्ति एवं जल संसाधन मंत्रालय भारत सरकार संयुक्त शासन सचिव एवं प्रभारी अधिकारी श्री आनन्द मोहन जिले के दौरे पर रहेंगे।
इस दौरान प्रभारी अधिकारी श्री आनन्द मोहन 18 दिसंबर को प्रातः 09 बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा में आयोजित शिविर के निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात प्रभारी अधिकारी श्री मोहन की अध्यक्षता में कल्याणपुर पंचायत समिति सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा से संबंधित योजनाओं की सम्पूर्ण सूचनाओं के साथ कल्याणपुर में आयोजित होने वाले शिविर एवं पंचायत समिति सभागार में उपस्थित होने के निर्देश दिए।