शेरगढ़ से भाजपा प्रत्याशी ने मतगणना से पूर्व जसोलधाम पहुँच लिया आशीर्वाद
शाइन टुडे @जसोल(बालोतरा) न्यूज: राजस्थान विधानसभा चुनावों में परिणाम आने के बाद जश्न का माहौल है। पचपदरा से विजय हुए अरुण चौधरी ने सर्वप्रथम जसोल माँ के दरबार पहुंच शीश नवाया। चौधरी ने संत महामंडल अध्यक्ष दिल्ली (एनसीआर) व जूना अखाड़ा अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा दुधेश्वर महादेव मठ (गाजियाबाद) महंत श्री नारायणगिरी जी महाराज के पावन सानिध्य एवं आचार्य तोयराज, वैदाचार्य दीपक भट्ट व पंडित नितेश त्रिपाठी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार व परम्परागत रीति-रिवाज से पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। अंतिम सूची में अरुण चौधरी का नाम जारी होने के बाद जसोल माँ के प्रति अटूट श्रद्धा से विजय श्री प्राप्त हुई। चौधरी के जसोल पहुंचने पर संस्थान की ओर ढोल-नगाड़ो के साथ समिति सदस्य कुं. हरिश्चंद्रसिंह जसोल द्वारा भव्य स्वागत किया गया। चौधरी ने संस्थान का आभार जताते हुए कहा कि आज पचपदरा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में जो जीत हुई है यह जीत जसोल माँ की कृपा से हुई है, यह जीत इन्ही के चरणों में समर्पित करता हूँ। जो भी भक्त जसोल माँ के दरबार में आशा से कुछ मांगता है, उसकी हर मनोकामना पुरी होती है| माँ तो माँ होती है माँ अपने सेवक को कभी खाली हाथ नहीं भेजती है, उसकी झोली खुशियों से भर देती है जिसका जीता जागता स्वरुप आज आपके सामने है| जब भाजपा ने मुझे यहाँ से प्रत्याशी घोषित किया था, तब मेरे मन में बहुत सारे किन्तु- परन्तु थे| लेकिन जब में चुनाव प्रचार का श्रीगणेश करने से जसोलधाम उसी दिन से मेरे अन्दर एक जोश व उमंग दौड़ पड़ी जिसका नतीजा आज विजयश्री के रूप में मुझे मिला| जनता ने मुझे पचपदरा विधानसभा क्षेत्र की सेवा करने का मौका दिया है, में आपको भरोसा दिलाता हूँ कि में आपके बिच रहकर हर संभव विकास के लिए तत्पर रहूँगा| इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं सहित जसोल व आसपास के ग्रामों के प्रबुद्धजन मौजूद रहे|
शेरगढ़ से भाजपा प्रत्याशी ने लिया आशीर्वाद हर कोई अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु देवी-देवताओं का आशीर्वाद जरुर लेता है, इसी के अंतर्गत आज अल सवेरे मतगणना से पूर्व शेरगढ़ से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी बाबुसिंह राठौड़ ने अपने साथ पधारे कार्यकर्ताओं संग जसोलधाम पहुँच श्री राणीसा भटियाणीसा सहित सभी मंदिरों में विद्वान आचार्यों व पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा-अर्चना कर विजय श्री का आशीर्वाद लिया| तथा मनोकामना पूर्ण होने पर जल्द ही फिर से जसोलधाम पहुँचने को लेकर मन्नत मांगी| इस दौरान उन्होंने कहा कि में कोई भी शुभ कार्य करने से पहले श्री नाग्णेच्ची माता मंदिर (नागाणाधाम) व श्री राणीसा भटियाणीसा मंदिर (जसोलधाम) जरुर आता हूँ| इन दरबारों में जो कोई भी मैंने माँगा आशीर्वाद रूपी उससे ज्यादा ही मिला है| आज मेरे जीवन का सबसे बड़ा दिन है शेरगढ़ की जनता ने जो 25 नवम्बर को आशीर्वाद रूपी मेरे पक्ष में इवीएम का बटन दबाया है उसका परिणाम सुखद हो इसी को लेकर आज मैंने समर्पित भाव से हाजरी लगाई|