शाइन टुडे@ सिवाना न्यूज: विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक सिवाना का अभिभावक सम्मेलन व गढ़ सिवियाणा कैलेंडर 2024 एवमं चातुर्मास विषेषांक 2023 का विमोचन शुक्रवार 29 दिसम्बर को दोपहर 3.00बजे रामदेव नगर समदड़ी रोड़ परिसर मेँ होगा ।
आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक सिवाना के प्रधानाचार्य अजयसिंह परमार ने बताया कि कलेण्डर का विमोचन व अभिभावक सम्मेलन सिवाना गादीपति गुरु महाराज पूज्य नृत्य गोपालराम महाराज व श्री मठ कनाना के महन्त पूज्य परशुराम गिरी महाराज के पावन सानिध्य में एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल , अध्यक्षता सेवा निवृत्त डी. जी.पी सांगाराम जांगिड़ . मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बाड़मेर विभाग प्रचारक जगदीश कुमार , विशिष्ठ अतिथि चम्पावाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष वंशराज संघवी , उद्योगपति भामाशाह अशोक कुमार संघवी , अशोक कुमार रांका, सिवाना प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित व नगर पालिका अध्यक्ष रामनिवास आचार्य होंगे । कलेण्डर के लेखक व सम्पादक , पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी तथा आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक सिवाना के सरंक्षक जीवराज वर्मा ने सिवाना गुरु महाराज पूज्य नृत्यगोपाल राम महाराज की आज्ञा से 2024 के कैलेंडर के साथ साथ चातुर्मास विषेषांक 2023 में क्षेत्रीय सन्त-जनों की इस अवधि में समाज हित चिन्तन एवं उनके आशीर्वाद से संपन्न हुए कार्यो का उल्लेख भी किया है ।साथ ही सिवाना एवं क्षेत्र में गत अस्सी बरसो की संक्षिप्त घटनाओं एवं इतिहास का समावेश किया गया हैं।