दिनेश बोहरा
बाड़मेर: बचपन में जब छोटा था तो आजतक न्यूज़ चैनल देखता था। उस समय से ही मैं राहुल कंवल जी से सबसे ज्यादा प्रभावित था और मैंने सपना देखा था कि एक दिन मैं आजतक में बड़े मुकाम का पहुँचूँगा। मेरा 25 साल पुराना सपना आज साकार हो गया और मुझे इंडिया टुडे के वॉइस प्रेसिडेंट कली पुरी मेम और राहुल सर ने दिल्ली में मोस्ट वैल्युएबल स्ट्रिंगर अवार्ड से सम्मानित किया। लेकिन, उसके पीछे की कहानी बड़ी मजेदार है। जो कि मैं आज आप सब से शेयर करने जा रहा हूं। सन् 2006 में जब बाड़मेर के ग्राम कवास में बाढ़ आई तो मेरी मुलाकात बाड़मेर में उस वक्त के आजतक के रिपोर्टर शरत कुमार से हुई और इसी मुलाकात ने मेरी जिंदगी को पूरी तरीके से बदल दिया। अगले ही साल शरत सर ने मुझे अपनी टीम में शामिल कर दिया और उसके बाद लगातार बॉर्डर हो, क्राइम हो या पॉलिटिकल इश्यूज. इन सब पर कई सालों तक मैं लगातार बेबाक तारीके से रिपोर्टिंग करता रहा। बाड़मेर की आवाज को पूरे देश में उठाने की कोशिश करता रहा। मेरी रिपोर्टिंग देखकर शरत सर ने मुझ पर इतना विश्वास किया कि कोई भी बड़ी घटना होती थी तो मुझे उसी इलाके में कवरेज के लिए भेज देते थे। फिर 2019 में राजस्थान तक की शुरुआत हुई तो इस सोशल मीडिया के प्लेटफार्म ने मुझे बहुत पहचान दी। फेसबुक और यूट्यूब के जमाने में मुझे अपने आप को साबित करने के लिए शायद इससे बड़ा प्लेटफार्म कभी नहीं मिल सकता था और मैं इस प्लेटफार्म का पूरा उपयोग करने लगा और जमकर राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में जाकर रिपोर्टिंग की। इस दौरान मेरा पूरा सहयोग बिश्वजीत सर, मिलन सर, नीतीश तिवारी समेत राजस्थान तक की पूरी टीम के साथ इंडिया टुडे की पूरी टीम ने किया।
25 सितंबर को पॉलिटिकल क्राइसिस के लिए शरत सर ने मुझे जयपुर बुला लिया। वहां पर भी मैंने बहुत सारे इंटरव्यू किए। जो कि देश नहीं विश्व के सबसे बड़े आजतक न्यूज़ चैनल पर लगातार चलते रहे। जो आदेश मिला, निभाने की कोशिश की और मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। शायद देश ही नहीं दुनिया में मीडिया का एक ऐसा संस्थान इंडिया टुडे है। जहां पर गांव- ढाणी और ग्रामीण इलाकों से आने वाले रिपोर्टर्स पर इतना विश्वास करके अपने आप को प्रूव करने का मौका दिया जाता है। उसी का नतीजा है कि पूरे देश के करीब 500 रिपोर्टर में से टॉप 3 में आज मुझे जगह मिली। इस मौके पर मैं अपने परिवार के साथ ही बाड़मेर और पूरे राजस्थान के शुभचिंतकों और लोगों का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं। जिन्होंने मुझे इतना लाड- प्यार दिया। उसी की बदौलत में आज इस मुकाम पर पहुंच पाया हूं। मैं आज आप सब से वादा करता हूं कि भविष्य में इसी तरीके से आपकी आवाज को बेबाक तरीके से उठाकर जनहित के प्रति समर्पित रहूंगा। आप सभी की बधाईयों और शुभकामनाओं के लिए एक बार पुनः हृदय से आभार।
आपका दिनेश