मंत्री ने उप जिला अस्पताल भवन का शिलान्यास किया एवं गोमट ईदगाह में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
पोकरण /जैसलमेर। राज्य सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन एवं कृषि सिंचित क्षेत्र विकास मंत्री शाले मोहम्मद ने बुधवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। केबिनेट मंत्री ने बुधवार को पोकरण में उप जिला अस्पताल भवन का शिलान्यास किया तथा विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर रामदेवरा में भील समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर भील समाज धर्मशाला रामदेवरा के भवन का लोकार्पण एवं पोकरण में कलाकार भवन का लोकार्पण किया साथ ही गोमट ईदगाह में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
उन्होंने कार्यक्रम के दौरान आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान कार्यकाल में पोकरण में जिला अस्पताल, जिला परिवहन कार्यालय, न्यायालय, आईटीआई, बालिकाओं के लिए कॉलेज, अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, सड़कों का निर्माण, शहरी क्षेत्र में सौंदर्यकरण के कार्य सहित क्षेत्र में कई बड़े कार्य कर आमजन को राहत देने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं आमजन के कल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है, राज्य सरकार की ओर संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करना है। गत 24 अप्रैल से पूरे राज्य में संचालित हो रहे महंगाई राहत कैंपों के माध्यम से सरकार ने आमजन को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ दिलवाने का प्रयास किया है। उन्होंने इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनू बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का ज़िक्र करते हुए कहा कि इन योजनाओं में पंजीकरण करवाने वाले विभिन्न लाभार्थियों को राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी उत्सव के माध्यम से लाभ भी हस्तांतरित किया गया है साथ ही गत 5 अगस्त से शुरू हुए राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के माध्यम से राज्य की खेल प्रतिभाओं को उचित मंच दिए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मंत्री ने फतेह मंजिल में जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
इस दौरान नारायण रंगा,आईदान माली,रणवीर सिंह,उपखंड अधिकारी सीता शर्मा, सीएमएचओ बीएल बुनकर, पीएमओ अनिल गुप्ता सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।