समदड़ी क्षेत्र में तीन युवकों को रेलवे ट्रैक के तारों की चोरी करना भारी पड़ गया, वारदात के दौरान एक चोर युवक 25000 वोल्टेज रेल्वे विद्युत तारों से झुलस गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं पुलिस ने दो आरोपी चोरों को हिरासत में लिया, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
सिवाना(बाड़मेर): बाड़मेर जिले के समदड़ी क्षेत्र में रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है। जिसमे 25 हजार वोल्ट का करंट प्रवाह हो रहा है। वही शुक्रवार की रात तीन चोर लाइट तार चोरी करने के लिए रेलवे ट्रैक पर आए। एक युवक लाइट पोल पर चढ़कर तार काट रहा था। इस दौरान करंट से झुलस कर नीचे गिर गया। करंट लगने से करीब 50 फीसदी जल गया। जिसको प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया। शनिवार शाम को युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई । वहीं पुलिस ने चोरी कि वारदात को लेकर दो युवकों को हिरासत में लिया है।
चोरी की वारदात के दौरान युवक की हुई मौत को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक समदड़ी-बालोतरा रेलवे ट्रैक अड़ीयारी भाखरी सुप्रीम स्कूल के पास शुक्रवार की रात को रेलवे ट्रैक पर लगी लाइट के तारों को तीन युवक चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान एक युवक 25 हजार वोल्ट के लाइट करंट की चपेट में आ गया। वहीं झुलस कर नीचे गिर गया साथी को झुलसा हुआ देखकर उसके दोनो युवक मौके से भाग गए। वहीं झुलसा युवक पास में ही अपने घर पर पहुंच गया। हालत बिगड़ने पर परिवार वालों और ग्रामीणों ने समदड़ी हॉस्पिटल पहुंचाया। जहा प्राथमिक उपचार के बाद उसे बालोतरा रेफर किया गया। हालात गंभीर होने पर शनिवार को उसे जोधपुर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। जानकारी मिलने पर समदड़ी पुलिस मोके पर पहुंची।
समदड़ी एएसआई चेलाराम कटारिया के मुताबिक जोधपुर मे शनिवार शाम को इलाज के दौरान गंभीर घायल मुकेश भील ने दम तोड़ दिया। समदड़ी थानाधिकारी महेश गोयल के मुताबिक रेलवे लाइट तार चोरी करने के लिए खंभे पर चढ़ा और काटने के दौरान करंट आ गया। लाइट पोल से नीचे गिर गया। इससे युवक झुलस गया। वहीं दो युवकों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।