बाड़मेर। जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित के निर्देशानुसार शनिवार को अधिकारियों ने शहर में स्थित इंदिरा रसोई का निरीक्षण कर प्रबंधों की जानकारी ली एवं खुद इंदिरा रसोई में भोजन कर उसकी गुणवत्ता को परखा।
कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित के निर्देशानुसार शनिवार को शहर में रीको कार्यालय, बस स्टैण्ड, चैहटन रोड़ के पास, आदर्श स्टेडियम, महावीर पार्क, मल्लीनाथ बस स्टैण्ड, राजकीय महाविद्यालय, चामुण्डा चैराहा और तिलक बस स्टैण्ड स्थित स्थित इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण कर प्रबंधों की जानकारी ली।सभी अधिकारी शनिवार सुबह इंदिरा रसोई में पहुंचे तथा निरीक्षण कर साफ-सफाई सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं व व्यवस्थाओं का विस्तार से निरीक्षण किया और इन्दिरा रसोई संचालन पर संतोष व्यक्त किया। उन्होने इंदिरा रसोई में निर्मित भोज्य सामग्री को देखा तथा वहां बनाई जा रही रोटियों के आटे की गुणवत्ता को परखा।
उन्होंने इंदिरा रसोई में भोजन ग्रहण करते आमजन से भोजन के स्वाद एवं इंदिरा रसोई के कर्मचारियों के व्यवहार का फीडबैक लिया। वहां उपस्थित लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आमजन के लिए चलाई जा रही इस जन कल्याणकारी योजना की जितनी सराहना की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि यहां समाज के गरीब तबके के लोगों को हर दिन गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक भोजन न्यूनतम दाम पर उपलब्ध करवाया जाता है जो हमारे मुख्यमंत्री श्री गहलोत की सामाजिक सरोकारों के प्रति कल्याणकारी संकल्पों और संवेदनशीलता का जीता जागता उदाहरण है।अधिकारियों ने इंदिरा रसोई के भोजन, वहां की व्यवस्थाओं व आम जन को दी जा रही सुविधाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया।
उन्होंने वहां के कर्मचारियों से भविष्य में भी इसी प्रकार पूर्ण गुणवत्ता एवं आतिथ्य सत्कार भावना के साथ जनसेवा में समर्पित भाव से जुटे रहने का आह्वान किया।जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार नगर परिषद के अधीशासी अभियन्ता पुरखाराम और सहायक अभियन्ता सहदेव कुमार, नायाब तहसीलदार देदाराम और रणछोड़दास, अतिरिक्त प्रसाशनिक अधिकारी टीलसिंह, कनिष्ट अभियन्ता रितेश रंजन, बाडमेर ग्रामीण विकास अधिकारी अतुल सोलंकी, अतिरिक्त विकास अधिकारी देवीसिह सोढ़ा और मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी देवीसिंह ने निरीक्षण किया।