बाड़मेर। जिला कलेक्टर सभागार में शनिवार को जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना, मेरी माटी मेरा देश, विधानसभा चुनाव 2023 और स्वीप कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा करते हुए अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने ग्राम स्तर पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए विजेता टीम का पोर्टल पर प्रविष्टि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियो को गंभीरता से समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही 17 अगस्त से प्रारंभ होने वाले खेलो के लिए मैदान तैयार करने, शारीरिक शिक्षको की नियुक्ति एवं समुचित व्यवस्थाये पूर्ण करने के निर्देश दिए।जिला कलेक्टर पुरोहित ने 15 अगस्त को प्रारंभ की जा रही मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत उचित मूल्य की दुकान का ब्रांडिग करने, रंग रोगन करने, टेंट व्यवस्था, ध्वजारोहण और मिष्ठान वितरण की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियो को राशन डीलर के साथ बैठक करने के निर्देश दिए साथ ही सभी उचित मूल्य दुकानो पर फूड पैकेट की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने निर्देशित किया कि कोई भी उचित मूल्य दुकान शेष ना रहे जहां फूड पैकेट उपलब्ध ना रहे।इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अंजुम ताहिर सम्मा ने सभी उचित मूल्य दुकानों पर फूड पैकेट पहुंचाने और कार्यक्रम संबधी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट ने मेरी माटी मेरा देश अभियान पर चर्चा करते हुए सभी कार्यक्रम सुनियोजित ढंग से करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने 16 अगस्त से इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत जिले की सभी पंचायत समिति स्तर पर सुचारू रूप से मोबाइल वितरण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने शिविर स्थल की ब्रांडिंग और मोबाइल फोन की सुनिश्चिता की बात कही। मोबाइल वितरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।अतिरिक्त जिला कलक्टर ने शिविर में आने वाली समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कर मोबाइल वितरण में तेजी लाने की बात कही। उन्होंने शिविर में अधिकारियो की नियुक्ति के निर्देश दिए ताकि लाभार्थी महिलाओं को कोई परेशानी ना हो।बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए बताया कि सेक्टर्स अधिकारियो के प्रशिक्षण के साथ ही आगामी चुनाव की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियो और तहसीलदारों को निर्वाचन आयोग के नवाचारों और दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने चुनाव प्रक्रिया को गंभीरता से लेते हुए समस्त कार्यों का निष्पादन समयबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिए।इसी क्रम में बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट ने स्वीप कार्यक्रम के तहत होने वाली गतिविधियों पर चर्चा करते हुए स्वीप कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न गतिविधियों के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने नवीन राजस्व गांवों एवं कृषि आदान अनुदान पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि कोई भी किसान योजना से वंचित ना रहे सुनिश्चित करे।
बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी, दी बाड़मेर सेंट्रल को ऑप बैंक के निदेशक जितेंद्र गोदारा, जिला रसद अधिकारी कवराराम, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक निदेशक नरसिंग प्रसाद जांगिड समेत सभी अधिकारी उपस्थित रहे । समस्त उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी और तहसीलदार विडियो कोंफ्रेस के माध्यम से जुड़े।