बाडमेर। आगामी विधान सभा चुनाव 2023 में नियुक्त सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण शुक्रवार को भगवान महावीर टाउन हाॅल में जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि भयमुक्त वातावरण में मतदान कराना सभी की जिम्मेवारी है। उन्होने कहा कि चुनाव महत्वपूर्ण कार्य है, ऐसे में चुनाव संबंधी नवीनतम आदेशों की जानकारी के साथ विभिन्न प्रक्रियाओं से अच्छी तरह से वाकिफ हो जाए। उन्होने चुनाव के दौरान चुनाव आचार संहिता का कठोरता से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होने सेक्टर अधिकारियों को उन्हें आवंटित सेक्टर के भ्रमण के दौरान क्षेत्र की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने तथा संचार माध्यमों एवं मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजन के लिए रेम्प एवं आवश्यक व्यवस्थाओं की सम्पूर्ण जानकारी लेने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि स्वीप कार्यक्रम द्वारा मतदाता को जागरूक करने के कार्य किया जा रहा है। विधान सभा चुनाव का निष्पक्ष और शान्तिपुर्ण निस्पादन करने हेतु समय पर संभावित संवेदनशील क्षेत्रों के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उन्हे पाबन्द करने के निर्देश दिए साथ ही निर्वाचन विभाग द्वारा किये जा रहे नवाचारों से अवगत रहने के लिए निर्वाचन आयोग की वेबसाइट को समय समय पर विजिट करने को कहा।
प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा ने चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप आगामी चुनाव संवेदनशीलता के साथ स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होने सेक्टर अधिकारियों से सजग रहकर आवंटित क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों से सम्पर्क करने तथा क्षेत्र के हालात मालुम करने को कहा। उन्होने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस के साथ सम्पर्क होना आवश्यक है ताकि भयग्रस्त क्षेत्रों की अच्छी तरह से जानकारी हो सकें। उन्होने चुनाव के दौरान व्यवधान पैदा करने वाले लोगों की पहचान कर उनकी सूचना देने के निर्देश दिए ताकि कमजोर तबके के लोगों में सुरक्षा का वातावरण रह सकें। उन्होने सभी प्रशिणर्थियों को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई।
प्रशिक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेन्द्रपाल सिंह ने सेक्टर अधिकारियों के दायित्वों एवं विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी कराई। उन्होने कहा कि भयग्रस्त क्षेत्रों का चिन्हीकरण करना महत्वपूर्ण कार्य है ताकि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो सकें। उन्होने बताया कि सेक्टर अधिकारी अपने सेक्टर में वुलनरेबिलिटी मैपिंग, चुनाव प्रबन्धक, आदर्श आचार संहिता की पालना, चुनाव प्रचार मे निषिद्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने तथा उनकी रिपोर्टिंग करने आदि कार्यो के लिए उत्तरदायी रहेंगे। प्रशिक्षण के दौरान सैक्टर अधिकारियों के कर्तव्य एवं दायित्व, भयग्रस्त परिवारों/क्षेत्रों की पहचान, ऐसे व्यक्तियों अथवा तथ्यों की पहचान करना जिसके कारण मतदाता/मतदाताओं का वर्ग भयग्रस्त अथवा असुरक्षित महसूस करता हो तथा अग्रिम तौर पर सुधारात्मक कार्यवाही की योजना बनाने और उस पर कार्यवाही करने सहित विभिन्न निर्देशों, ईवीएम और वीवीपेड के प्रयोग और उनसे जुड़ी समस्याओं से अवगत करवाने के साथ ही रखी जाने वाली सावधानियों से अवगत करवाया तथा विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में पावर प्रजन्टेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी कराई गई। जिले के उपखण्ड अधिकारी समन्दर सिंह भाटी, राजकीय महिला महाविद्यालय के सह प्राचार्य मुकेश पचोरी, राजकीय उच्च माधमिक विद्यालय कुडला के प्रधानाचार्य पवन भूत ने सभी सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया। इस दौरान पुलिस विभाग के अधिकारी, विधान सभा चुनाव के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।