स्काउट बालचरो ने किया पौधारोपण व ली मतदाता जागरूकता की भी शपथ
बालोतरा: बढ़ते भौतिकवाद से उपजे ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभावों से बचने के लिए अधिकाधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण करना आवश्यक है ये विचार जिला संगठन आयुक्त योगेंद्र सिंह राठौड़ धोलीनाडी बालोतरा में चल रहे राज्य पुरस्कार स्काउट रोवर प्रशिक्षण में पौधारोपण कार्यक्रम में व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने बताया की आज पारिवारिक वानिकी दिवस के अवसर पर पौधारोपण अभियान जन जन का अभियान बने।
शिविर संचालक मनोहरलाल शर्मा ने बताया कि पांच दिवसीय शिविर में सह शिविर संचालक गोपाल गर्ग, स्थानीय संघ सिवाना सचिव हनुमान प्रसाद दवे, स्थानीय संघ बालोतरा सचिव जेठूसिंह राजपुरोहित, स्थानीय संघ सिणधरी सचिव दूदाराम चौधरी, स्काउटर भूराराम डूडी व भैराराम चौधरी बालचरो को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है। सांयकालीन सत्र में बच्चों ने खोज के चिह्न से हाइक की व किम गेम से ज्ञानेंद्रीय परीक्षण गेम का आनंद लिया। वहीं स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलाई गई। शिविर में नेमाराम माली, नाथूराम विश्नोई, नरपतराम जांगिड़, केवाराम चौहान, टीकमचंद दवे एवम् केशरीनंदन सहित स्काउट्स उपस्थित रहे।