कोई भी दिव्यांग मतदान से नहीं रहे वंचित,वृहद स्तर पर करेंगे प्रयास।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर इकबाल खान को मतदाता जागरूकता के लिए बाड़मेर जिले का दिव्यांग स्वीप आइकन बनाया गया है। स्वीप आइकन इकबाल खान ने बताया कि उनकी ओर से प्रत्येक पात्र व्यक्तियों एवं विशेष तौर पर दिव्यांग मतदाताआंे के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। उनका प्रयास रहेगा कि मतदाता सूची मंे नाम जुड़वाने के साथ कोई भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहे। इसके लिए अपने स्तर पर प्रयास करने के साथ जिला प्रशासन की ओर से आयोजित होने वाली मतदाता जागरूकता गतिविधियांे मंे उनकी सक्रिय भागीदारी रहेगी। उन्हांेने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए समय-समय पर सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन से अपील करेंगे कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची मंे नाम जुड़वाने एवं मतदान करने से वंचित नहीं रहे। दिव्यांग स्वीप आइकन खान ने सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर ईवीएम डेमोस्ट्रेशन सेंटर पर मॉक पोल किया। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर निवासी इकबाल खान दिव्यांग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है।