Food

ताजा खबर

सड़क हादसे व श्वानों के हमलों से घायल हुए हिरणों को बचाया


क्षेत्र में वन्य जीव रेस्क्यु सेंटर नहीं होने से श्वानों के हमले व सड़क हादसों में घायल हुए बेजुबान वन्य जीव इलाज के अभाव में दम तोड़ रहें हैं। वन्य जीव प्रेमियों ने पादरू क्षेत्र में वन्य जीव सरंक्षण के लिए सरकारी रेस्क्यु सेंटर खोलने की मांग उठाई हैं।

रिपोर्ट: भगाराम माली, पादरू
शाइन टुडे@पादरु(सिवाना)न्यूज:  क्षेत्र के मिठौड़ा निवासी जीव रक्षा संगठन जिला अध्यक्ष वन्य जीव प्रेमी श्रीराम विश्नोई ने पादरु क्षेत्र के विभिन्न गांवों से सड़क हादसों में घायल हुए श्वानों के हमलों मोर,खरगोश, नीलगाय व घायल हुए हिरणों एवं अन्य वन्य जीवों को बचाकर अपने घर पर ले जा कर अपने स्तर पर वन्य जीवों का उपचार कर रहे हैं, ज्यादा गम्भीर घायल हुए वन्य जीवों को प्राथमिक उपचार करने के बाद सांचोर के माँ अमृता देवी उद्यान धमाणा रैफर कर हिरणों के छोटे बच्चों खरगोशों व अन्य वन्य जीवों को बचाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

 मंगलवार को गौभक्त उतमसिंह कुडंल के नेतृत्व में सांचोर के धमाणा स्थित मां अमृतादेवी उधान में जाकर रेस्कयू करवाया , आजाद गौसेवा संगठन पादरु के संस्थापक एमपी सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पादरु क्षेत्र में रैस्कयू सेंटर ना होने की वजह से हर बार इतनी दुरी तय करके धमाना पहुँचाना पड़ रहा हैं ,पादरु में रैस्कयू सेंटर खुलना चाहिए; जीव दया को बढावा देने के लिए धमाना में हिरण कमांडो 29 द्वारा श्रीराम विश्नोई , उतमसिंह कुडंल, एमपी सिंह राजपुरोहित एवं विक्रम सुथार का स्वागत किया गया !