Food

ताजा खबर

राजस्व सड़क मार्ग को तेलवाड़ा से जोड़ने को लेकर ग्रामवासियों ने ज्ञापन दिया

 सिवाना क्षेत्र के तेलवाङा गांव मे से न्यू राजस्व ग्राम बना बनाया गया जिसमें तेलवाडा गांव से गोगामाड को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क मार्ग की स्वीकृति हुई उसको लेकर सभी ग्रामीण जन कि मांग है कि पुराने समय से जा मार्ग है जबकि पहले ग्रेवल सड़क बनी हुई है उसी रास्ते से ही राजस्व रिकार्ड पुराना मार्ग है उसी से सड़क निर्माण कार्य करवाने को लेकर समस्त ग्रामवासियों ने सिवाना प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित एवं एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा कि हम लोग पुरानी मार्ग से ही सहमत है लेकिन कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए रसूखदार सड़क मार्ग सर्वे गुमा कर करवाया है जो 13 किलोमीटर है वहीं पुराना मार्ग सिर्फ 9 किलोमीटर जो कि उसी मार्ग पर सड़क निर्माण कराने के लिए ग्रामीणजन ने मांग कि  राजस्व रिकार्ड मार्ग के अनुसार निर्माण कार्य करवाने कि मांग को लेकर एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें गणपत सिंह पुर्व पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पंच राम सिंह भायल, नरेंद्र सिंह,सुरसिह,मदन सिह, डुंगर सिंह, इन्द्रसिंह,निकुसिंह,पारस मेघवाल, सुजाराम मेघवाल,खीमाराम देवासी आदि अनेक लोगों कि मौजूदगी में ज्ञापन सौंपा गया।