शाइन टुडे@सिवाना न्यूज:
सिवाना उपखंड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेघवालों की बेरी धीरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय रुपावास, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वेरानाड़ी का सिवाना उपखंड अधिकारी दिनेश विश्नोई ने औचक निरीक्षण किया।राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेघवालों की ढाणी में पोषाहार प्रभारी को व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। राजकीय प्राथमिक विद्यालय रुपावास की अध्यापिका सरिता भूरिया बिना सूचना विद्यालय में अनुपस्थित पाई गई इस पर उपखंड अधिकारी ने सिवाना ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए आदेशित किया व तीन दिन में उपखंड कार्यालय में उपस्तिथ होकर जवाब देने हेतु आदेशित किया।