Food

ताजा खबर

समाज एकजुट होकर सामाजिक व राजनेतिक क्षेत्र में आगे बढ़े: देवासी



देवासी समाज का सम्मेलन हुआ आयोजन

जोधपुर में 27 अगस्त को प्रस्तावित समाज के महाकुम्भ को सफल बनाने का किया आह्वान

शाइन टुडे@ सिवाना न्यूज: कस्बे के मानाराम महाराज की कुटिया में रविवार को देवासी समाज का सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें आगामी 27 अगस्त को जोधपुर में आयोजित होने वाले देवासी समाज के प्रदेश स्तरीय महाकुम्भ के आयोजन को एकजुटता के साथ सामूहिक रूप आह्वान किया गया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधानसभा सचेतक व पूर्व रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी ने कहा कि आजादी के पहली बार प्रदेश स्तरीय मारवाड़ के जोधपुर में आगामी 27 अगस्त को देवासी समाज के महाकुम्भ को सफल बनाने के लिए समाज बन्धुओ को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक व राजनेतिक जाग्रति के लिए एकजुटता आवश्यक है। तभी समाज को राजनैतिक हक प्राप्त होगा। पशुपालक समाज शुरू से पिछड़ेपन का शिकार रहा है। पिछड़ेपन को दूर करने के लिए समाज के लोगो को शैक्षणिक, सामाजिक, व राजनीतिक क्षेत्र में आगे आकर अपनी हिस्सेदारी की लड़ाई के लिए संघर्ष करना होगा। इसके लिए समाज में एकजुटता अतिआवश्यक है। इसी क्रम में पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि देवासी समाज के इतिहास का शुरू से ही ऐतिहासिक महत्व रहा है। 36 कोम के साथ मिलजुल कर रहने वाला समाज है। हमे एकजुटता के मिशन को लेकर चलना है। तथा आगामी 27 अगस्त को जोधपुर में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय समाज के महाकुम्भ को सफल बनाना है। महाकुम्भ में देवासी समाज के लोग अपनी पारम्परिक वेशभूषा में आए। व अपने समाज की पौराणिक पहचान को कायम रखे। वर्षो से समाज हर क्षेत्र में पीछे रहा है। इसलिए हमे एकजुट होकर हमारे हक के लिए लड़ाई लड़नी है। इसी क्रम में पूर्व प्रदेश पशुपालक कल्याण बोर्ड के चेयरमैन भूपेंद्र देवासी ने राजनीतिक चेतना के लिए एकजुट होकर जोधपुर में 27 अगस्त को आयोजित होने वाले महाकुम्भ में ज्यादा से ज्यादा संख्या में एकत्रित होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संगठन व एकता के बिना राजनेतिक हिस्सेदारी संम्भव नही है।
इसी क्रम में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सताराम थापन, सेवानिवृत्त पुलिस उप अधीक्षक भंवरलाल देवासी, हनुमान राम बिठुजा, भगाराम गुड़ामालानी, पूर्व पशुपालक प्रकोष्ठ मंत्री जगदीश खाराबेरा, गणेशाराम ढांडनिया,दिव्यांग सेवा समिति के सयोंजक झालाराम सिरोही, हरिराम दईजर, जिला मंत्री सुजाराम देवासी, ब्लॉक के पूर्व महामंत्री जगदीश देवासी देवन्दी ने सम्बोधित किया। अतिथियों ने दानदाता नाथूराम हरमलपुरा, पोकरराम देवासी, लाखाराम खाखरलाई, भेराराम कुसीप, गोविन्द राम,दाखा, ओमप्रकाश लेखराज मवड़ी, भभूताराम मायलावास, बालुराम पिपळून, दौलाराम कुसीप, बाबूलाल हरमलपुरा टिकमराम, जमता राम भागवा, छगनलाल मोतीसरा, खेताराम गोगल का स्वागत किया। इस मौके पर
विशनाराम लूनी, घेवरराम आल, जगदीश देवन्दी, मालाराम गुड़ा, रतनाराम करगटा वगताराम मायलावास, बाबरराम गोलिया, जोगाराम भागवा, पुखराज सेवाली, समनाराम आल मवड़ी,मालाराम मिठौड़ा,नाथूराम हरमलपुरा, वागाराम भागवा, तुलसाराम धीरा,मेघाराम देवाराम सिणेर सिवाना,आरक्षण संघर्ष समिति सयोंजक, अमराराम मूठली,वगताराम, चौथाराम, पादरू कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष वागाराम पंऊ विशनाराम, बसन्त कुमार झुंझनू, गुमानाराम पाल, रुगाराम मोकडी
 दानदाता नाथूराम हरमलपुरा, पोकरराम देवासी, लाखाराम खाखरलाई, भेराराम कुसीप, गोविन्द राम,दाखा, ओमप्रकाश लेखराज मवड़ी, भभूताराम मायलावास, बालुराम पिपळून, दौलाराम कुसीप, बाबूलाल हरमलपुरा टिकमराम, जमता राम भागवा, छगनलाल मोतीसरा, खेताराम गोगलमौजूद थे। संचालन चौथाराम देवासी गुड़ानाल ने किया।
फोटोकेप्शन। सिवाना मे आयोजित देवासी समाज के सम्मेलन में मंचासीन अतिथि व मौजूद समाज के लोग।