सिवाना. श्री खेतेश्वर राजपुरोहित कल्याण बोर्ड गठन करने की मांग को लेकर राजनीतिक एकता परिषद मंच के तत्वाधान में समाज के लोगों ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रहमान खान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान में लगभग 45 से 50 लाख राजपुरोहित वर्ग की जनसंख्या रहती हैं।राजपुरोहित समाज सामाजिक, शैक्षिक और राजनीतिक रूप से अति पिछड़ा हुआ समाज है। राजस्थान सरकार ने अधिकतम समाज के सरोकार के लिए समाज बोर्ड का गठन किया है,लेकिन राजपुरोहित समाज इससे आज भी वंचित है।राजपुरोहित वर्ग सदैव गौ भक्त, राष्ट्रचिंतक, शांतिप्रिय, व्यवसायी मानसिकता का समाज रहा है, जो अपने पुरुषार्थ से राष्ट्र के कल्याण में अपनी भागीदारी निभा रहा है।लोकतांत्रिक व्यवस्था में राजपुरोहित वर्ग की भावनाओं का कैसे सम्मान हो और उनकी विरासत परंपराओ को कैसे सहेज कर रखा जाए और समाज के कुलगुरु खेतेश्वर महाराज की मानव कल्याण हित के लिए शिक्षा का कैसे प्रचार प्रसार हो, इसलिए समाज श्री खेतेश्वर राजपुरोहित कल्याण बोर्ड के गठन की मांग करता है।समाज की मांग को देखते हुए बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए। इस मौके पर किशोर सिंह आसाडा, जितेन्द्र सिंह सिवाना, कैलाश सिंह घाणा,राम सिंह गुड़ानाल,आसुसिंह,चुन्नीलाल,जवाहरलाल सिवाना,दिलीप सिंह धीरा,नागेंद्र सिंह इंद्राणा,श्रवण सिनेर,छतरसिंह केसरिया,स्वरूप सिंह मूठली,नकुल सिंह,दिनेश जसोल,दिनेश सिंह,जब्बर सिंह,नरपत सिंह इटवाया, भंवर सिंह कुसीप, गुमान सिंह, पुखराज सिंह सहित समाज बंधु मौजूद रहे।