Food

ताजा खबर

विकास कार्य करवाकर आमजन को राहत देना सरकार का प्रथम उद्देश्य: शाले मोहम्मद



मंत्री ने आमजन की परिवेदनाएं सुनी, अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की।

पोकरण /जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र पोकरण के दौरे पर रहे। उन्होंने नाचना में आयोजित ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव, नव सृजित पंचायत समिति भवन शिलान्यास एवं जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान आमजन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विकास के क्षेत्र में कई आयाम स्थापित किए हैं। आज ब्लॉक स्तर पर पंचायत समिति, कॉलेज, आवासीय विद्यालय, सड़कों का निर्माण सहित अन्य तमाम प्रकार के कार्य हुए हैं। जेजेएम के तहत हर घर जल कनेक्शन किए जा रहे हैं। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जिस क्षेत्र में विकास नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकास कार्य करवाकर आमजन को राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्री ने नाचना में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यों, बजट घोषणा के क्रियान्वयन,जनसुनवाई पर बिंदुवार चर्चा कर समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास कार्यों को गुणवत्तायुक्त एवं समय पर पूरा करवाना सुनिश्चित करें।