सिवाना: मोकलसर निवासी युवक जेठाराम की परिजनो ने तीन दिन पहले सिवाना थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। युवक जेठाराम का आज सावरड़ा राखी रोड पर झाड़ियों के बीच में एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया। शव को नीचे उतारकर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया।
वही मामले को लेकर समदड़ी थानाधिकारी शारदा विश्नोई ने बताया की तीन दिन पहले सिवाना थाने में एक युवक की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। वही आज गुरुवार को युवक जेठाराम पुत्र हंसाराम निवासी मोकलसर का शव झाड़ियों में पेड़ से लटका हुआ मिला है। प्रारंभिक जांच में शव पुराना नजर आ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक युवक जेठाराम तीन-चार दिन पहले अपनी पत्नी को ससुराल छोड़ने का कहकर घर से रवाना हुआ था। घर से नागाणा मंदिर दृशन कर पत्नी को ससुराल कल्याणपुर छोड़ कर वापस रवाना हो गया था। लेकिन घर पर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने इधर-उधर खूब ढूंढा मगर युवक नही मिला। जिस पर परिजनों ने सिवाना थाने में गुमशुदगी दर्ज भी करवाई थी। वही आज गुरुवार को झाड़ियों से दुर्गंध आने पर आसपास रह रहे लोगों को शक हुआ और झाड़ियों में देखा तो शव लटका हुआ था। ग्रामिणो ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की शिनाख्त कर शव को नीचे उतारकर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। घटना को लेकर परिजनों की ओर फिलहाल कोई पुलिस मे रिपोर्ट नही दी है।