Food

ताजा खबर

यहां खुलेआम करवाई जा रही है नाबालिग लड़कियों से वेश्यावृत्ति ?


पुलिस और प्रशासन आंखें मूंद कर बैठा।
वेश्यावृत्ति के धंधे को रोकने का नहीं हो रहा प्रयास।


(कॉपीराइट)

शाइन टुडे@समदड़ी न्यूज: सिवाना उपखंड के समदड़ी क्षेत्र के करमावास एंव सांवरड़ा ग्राम में विशेष जाति की नाबालिक लड़कियां से वेश्यावर्ती का धंधा करवाया जा रहा है। करमावास गांव  के  रोड किनारे विशेष जाति के घरों में आज भी दिनदहाड़े वेश्यावृत्ति का धंधा फल-फूल रहा है। इस जाति की औरतें एंव छोटी नाबालिग बच्चियां वेश्यावृत्ति का धन्धा करती नज़र आती हैं । इस सड़क मार्ग से चलने वाले आम राहगीर को एक ग्राहक के रूप में इशारे करके औरते और नाबालिक लड़कियां, ग्राहक बुलाती नज़र आती है। हाल यह है की इन रास्ते पर से इज्जतदार लोगों का गुजरने बड़ा मुश्किल हो गया है ऐसा ही कुछ नजारा हमें सांवरड़ा ग्राम में भी देखने को मिल जायेगा। इस गांव में वेश्यावृत्ति के धंधे को रोकने के लिए  पुलिस विभाग की चौकी बनी हुई है फिर भी खुलेआम वेश्यावृत्ति हो रही हैं ।

यहां आने वाले अधिकांश ग्राहक आपराधिक परवर्ती के होते हैं इस क्षेत्र में अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है, साथ ही
अपराधियों के छुपने के अड्डे भी बनते नजर आ रहे हैं।  पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के अभाव में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं इनके घरों के पास से गुजर ने वाले रास्तों पर राहगीरों को रात्रि के समय कई बार मारपीट और लूटपाट की घटनाएं हो चुकी हैं।

करमावास, सांवरड़ा एवं सुईली गांव में इन दिनों वेश्यावृत्ति का कारोबार फैला हुआ है। इस बात से साफ जाहिर होता है की इस धंधे में कही न कही पुलिस विभाग पर सवालिया निशान लगता है। क्षेत्र में इस प्रकार से फ़ैल रहे घिनौने काम को रोकने के प्रयास विफल नजर आ रहे हैं। छोटी और नाबालिक बच्चियों से ऐसा काम करवाना बड़ा ही शर्मनाक हैं, इसको लेकर स्थानीय थाना अधिकारी पुलिस महकमा इस जाति की औरतों पर  वेश्यावृत्ति को लेकर किसी भी प्रकार की कार्यवाही करता नजर नहीं आ रहा है। जिसके चलते इन सड़क मार्गो पर से गुजरने वाले राहगीर इनका शिकार हो जाते हैं और फिर उनसे बड़ी रकम लेकर इस घिनौने काम को अंजाम देने के लिये आकर्षित करती औरतें नजर आती है। अब देखना यह है कि इस वेश्यावृत्ति के कारोबार को रोकने के लिए सरकार और पुलिस  किस प्रकार का कदम उठती हैं।