Food

ताजा खबर

नर्सेज की 11 सूत्री मांगों लेकर अनवरत धरना जारी



वेतन विसंगति व संविदा सेवा काल के नोशनल लाभ सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर नर्सेज का धरना अनवरत जारी, कल से 2 घंटे का कार्यबहिष्कार शुरू 


सिवाना(बाड़मेर):,राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रांतव्यापी आह्वान पर आज चौदहवे दिन भी नर्सेज का धरना अनवरत जारी रहा। आंदोलन को विस्तारित करते हुए जिला मुख्यालय से ब्लॉक लेवल पर ले जाकर अधिक से अधिक नर्सिंग स्टाफ की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए प्रत्येक नर्सिंग स्टाफ को आंदोलन से जोड़ने के निर्णय की कड़ी में जिले में आज 14 वें दिन तथा सिवाना सीएचसी मुख्यालय पर धरना अनवरत चौथे दिन सोमवार को भी जारी रहा। जिला संयोजक मामराज विश्नोई, रोशनलाल माथुर व किरणलता वैष्णव ने बताया कि आज के धरने में सिवाना उपखंड क्षेत्र के नर्सिंग स्टाफ ने भाग लिया। बाड़मेर नर्सेज संघर्ष समिति की सह संयोजक हेमलता गोयल व चंद्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि सुबह 11 बजे शुरू हुए धरने में आज मौजूद नर्सेज कर्मियों ने गत 14 दिनों से राज्य भर में चल रहे धरनों व विरोध प्रदर्शन के बावजूद भी राज्य सरकार के उदासीन एवं भेदभावपूर्ण व्यवहार को लेकर आक्रोश जताते हुए कल से मेडिकल कॉलेज बाड़मेर में 2 घंटे का कार्यबहिष्कार कर आंदोलन को उग्र करने का आह्वान करते हुए खंगारदान, परमेंद्र ,सालिमा एंटोनी ,सावित्री ,निर्मला देवी ,कुसुमलता ,मांगाराम चौधरी ,सुरेश दवे ,अंजू कुमारी ,पिंकी यादव , मुकेश सोनी ,भंवरलाल गोयल, पिस्ताकखांन, गणपत गर्ग, इंसाफ खान, अणदाराम, के नेतृत्व में सभी को आंदोलन को उग्र करने की शपथ दिलाई तथा इसके पश्चात तीव्र नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया। धरने के दौरान ही नर्सेज ने खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिवाना के मार्फत मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर राज्य सरकार से तत्काल वार्ता की पहल कर मांगों का सकारात्मक समाधान करने की अपील की। जिला संयोजक मामराज बिश्नोई व रोशनलाल माथुर ने बताया कि राज्य भर के नर्सेज अपनी प्रमुख मांगों वेतन विसंगति, कैडर रिव्यू, नर्सिंग निदेशालय का गठन, एएनएम, एलएचवी तथा नर्सिंग ट्यूटर का पदनाम परिवर्तन, नर्सिंग संवर्ग के सभी पदनामों की समयबद्ध पदोन्नति, संविदा सेवा काल का नोशनल लाभ, संविदा प्रथा पर रोक लगाकर सभी संविदा कर्मियों का नियमितीकरण, उच्च शिक्षा भत्ता, नर्सिंग ट्यूटर व सीनियर नर्सिंग ऑफिसर का पद नाम राजपत्रित करते हुए नर्सिंग प्रशिक्षण केदो के प्रिंसिपल व वाइस प्रिंसिपल को आहरण- वितरण अधिकार प्रदान करने सहित 11 सूत्री मांगों पर सरकार के ध्यान नहीं दिए जाने से प्रांतीय कमेटी के निर्णय अनुसार आंदोलन को उग्र करने के लिए आगामी चरणों की जानकारी देते हुए बताया कि 1 अगस्त से जिला मुख्यालय के डीएच पर सुबह 8 बजे से 10 बजे तक आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर कार्य बहिष्कार किया जाएगा तथा 2 अगस्त से 9 अगस्त तक क्रमिक रूप से ब्लॉक वार 2 घंटे कार्य बहिष्कार करते हुए विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसके पश्चात 10 अगस्त को जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर 23 अगस्त को सामूहिक अवकाश पर रहने की सूचना दी जाएगी। इसी कड़ी में 14 अगस्त शाम को कैंडल मार्च निकाला जाएगा। 15 अगस्त तक मांगे नहीं माने जाने की स्थिति में 16 अगस्त से 22 अगस्त तक डीएच से लेकर पीएचसी स्तर तक के सभी चिकित्सा संस्थानों में आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर 2 घंटे काम बंद कर कार्य बहिष्कार करते हुए विरोध दर्ज कराया जाएगा तथा 23 अगस्त को जिले भर के नर्सेज सामूहिक अवकाश लेकर जयपुर महारैली के लिए कूच करेंगे। गत चार वर्षो से राज्य सरकार के स्तर पर लंबित अपनी वित्तीय एवं गैर वित्तीय 11 सूत्री मांगों को लेकर नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति बाड़मेर के बैनर तले आयोजित आज के धरने में प्रमेन्द्र,लीला, सावित्री, सुनीता कुमारी, मूमल खेतानी, ज्योति,वीरेंद्र दवे, नरेंद्रसिंह व नरेंद्रकुमार सहित कई नर्सेज ने अपनी उपस्थिति दी।