Food

ताजा खबर

राखी गांव घिरा चारों ओर पानी से। खंडप, समदड़ी, मोतीसरा, छियाली सभी गांवो में जाने वाले रास्ते बंद।

ग्राम पंचायत द्वारा पानी के अवरूद मार्गों का दुरुस्तीकरण करवाया गया।

राखी: 17, 18 जून को हुई तूफानी बारिश से राखी व आसपास के क्षेत्र में दिखा बिफरजाय चक्रवाती तूफान का असर। 17 ,18 जून को हुई तूफानी बारिश से राखी गांव मे चारों और से पानी की आवक बढ़ गई। तथा राखी का तालाब भी लबालब भर गया ।समंदर की तरह हिलोरे लेने लगा। राखी से खंडप,मोतीसरा, छियाली, सेवाली सावरडा, भूति,समदड़ी सभी गांवो में जाने के रास्ते बंद हो गए। 

19 जून को रात्रि में पुरोहितों की ढाणी व भीलो की ढाणी के आसपास में पीछे से पानी की आवक बढ़ जाने से 24 घंटे इन वांशिदो का गांव में आना जाना बंद हो गया। राखी गांव के चहुं और पानी फिर गया। ग्राम पंचायत द्वारा पानी के अवरूद मार्गो का दुरस्तीकरण करवाया गया। चक्रवाती तूफान के कारण कई लोगों के कच्चे मकान ढह गए । तथा कई लोगों के पक्के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए। इन क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान का असर जबरदस्त तरीके से दिखा। लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया कि क्या पता बाढ़ आ जाएगी। बारिश बंद होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। राखी सरपंच जगाराम मेघवाल के नेतृत्व में जगह जगह पानी के अवरुद मार्गों का दुरुस्तीकरण करवाया गया। सरपंच प्रतिनिधि जूंजाराम मेघवाल ,उप सरपंच प्रतिनिधि अचल सिंह चौहान व समस्त वार्ड पंच महोदय तथा गांव के मौजिज लोगों व हल्का पटवारी राखी अमरसिंह राजपुरोहित तथा ग्राम विकास अधिकारी श्रीमती संतोष कुमारी के निर्देशानुसार कनिष्ठ लिपिक अशोक कुमार माली द्वारा पानी के अवरुद मार्गों का निरीक्षण करके लोगों की समस्या का समाधान किया गया ।तथा क्षतिग्रस्त मकानों का भी निरीक्षण करके प्रशासन से उनको मदद दिलवाने का आश्वासन दिया गया।