सिवाना(बाड़मेर): सिवाना कस्बे के निकटवर्ती पादरली गांव वांकल माता मंदिर के पास स्थित नाड़ी में दो बालकों के डूबने से मौत हो गई, दोनों बालक चचेरे भाई बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे मगर देर शाम तक नाड़ी से शव नही मिले। घटना को लेकर सिवाना तहसीलदार हातिम खान ने बताया की देर शाम दो बालकों के नाड़ी में डूबने की हमें सूचना मिली थी जिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचे, वही बताया गया की दो चचेरे भाई बकरियां चराने गए थे मगर रेवाड़ की बकरियां घर पहुंच गई मगर लड़के घर नही आए, जिस पर घर वालों ने इधर-उधर तलाश की उस दरमिया नाड़ी पर लड़के के चप्पल मिले, बालकों की डूबने की बात सामने आई, वही तहसीलदार ने बताया कि सिवाना आई हुई रेस्क्यू टीम को रिलीव कर दिया गया था, जोधपुर से रेस्क्यू टीम बुलाई गई है जो सवेरे सिवाना पहुंचें पर शवों को बाहर निकाला जाएगा।
नाड़ी में डूबने से दो बालकों की मौत, पादरली गांव की घटना
June 18, 2023
Tags