सावरडा सरहद में खेतलाजी मंदिर के पास पानी में फंसे नौ लोगों को स्थानीय रेस्क्यू टीम व राखी पंचायत प्रशासन द्वारा रेस्क्यू कर बड़ी मशक्कत के बाद पानी से बाहर निकाला गया।
शाइन टुडे@राखी न्यूज:
राखी: दिनांक 20 जून मंगलवार को रात्रि के समय आपदा प्रभारी सावरडा बजरंगदास वैष्णव से मिली सूचना के आधार पर सावरड़ा सरहद मे खेतलाजी मंदिर के पास पानी में फंसे एक महिला, एक बच्चा और सात पुरुषों की सूचना ग्राम पंचायत राखी को दी गई। पंचायत प्रशासन द्वारा स्थानीय रेस्क्यू टीम सोहन सोनी, गौतम वाल्मीकि और उनकी टीम द्वारा तथा पंचायत प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा रेस्क्यू कर बड़ी मशक्कत के बाद नौ लोगों को पानी से बाहर निकाला गया। उस समय मौके पर सरपंच प्रतिनिधि जुंजाराम मेघवाल, उप सरपंच प्रतिनिधि अचल सिंह चौहान, हल्का पटवारी राखी अमर सिंह राजपुरोहित, कनिष्ठ लिपिक अशोक कुमार माली, स्थानीय तैराक सोहन सोनी, गौतम वाल्मीकि, बाबूलाल, राजाराम मेघवाल आदि लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद 9 लोगों को पानी से बाहर निकाल कर निकाल कर सुरक्षित रूप से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचाया गया ।जहां पर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नारायणराम गर्ग के नेतृत्व में व्याख्याता भंवर सिंह राव और आपदा प्रभारी राखी भंवर सिंह भाटी द्वारा उन 9 लोगों को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ठहराया गया। तथा उनके लिए उचित रूप से सुरक्षा व्यवस्था की गई।