सिवाना(बाड़मेर): बाड़मेर जिले के सिवाना थाना क्षेत्र के मिठोड़ा गांव में फार्म हाउस पर सो रहे कांग्रेसी नेता और सरपंच प्रतिनिधि आमसिंह की अज्ञात हत्यारों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी, मृतक के परिजन शव के साथ धरने पर, हत्या के आरोपियों का नही लगा सुराग।
सिवाना थाना क्षेत्र के मिठौड़ा गांव में कांग्रेस नेता की गला रेत कर हत्या कर दी गई, मिठौड़ा गांव निवासी आमसिंह बीती रात को मिठोड़ा- पादरू रोड पर स्थित अपने फार्म हाउस पर सो रहे थे, इसी दरमियान देर रात अज्ञात हत्यारों ने फार्म हाउस में घुसकर उनकी धारदार हथियार से हत्या कर दी।
हत्या की सूचना मिलते ही सिवाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।घटनास्थल से एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए गए साथ ही मौके पर FSL के साथ डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया जिनकी मदद से पुलिस जांच में जुटी हुई है। वही हत्यारों की तलाश के लिए मुख्य जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि पुलिस हत्यारों तक पहुंच सके। गौरतलब है कि जिला परिषद सदस्य एवं पूर्व सरपंच कांग्रेस नेता आमसिंह मिठौड़ा क्षेत्र के प्रभावशाली नेता थे और उनकी हत्या की सूचना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
पुलिस के अनुसार मिठौड़ा गांव निवासी आमसिंह (68) पादरू-मिठौड़ा रोड अपने फॉर्म हाउस पर रात को सो रहे थे। रात को करीब 2:00 बजे अज्ञात हमलावारों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, गला कटने से उनकी मौके पर मौत हो गई , हत्यारे बदमाश मौके से भाग गए। सुबह करीब 4 बजे घटना की जानकारी पर सिवाना मौके पर पहुँची तब तक आमसिंह की मौत हो गई थी।
घटना को लेकर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे होने लग गए ,वही परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी तक नहीं उठाएंगे शव मांग पर अड़े रहे, जिस पर परिजनों से बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद की सुलह वार्ता हुई जिसमें परिजन मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के लिए सहमत हुए, वही मृतक आमसिंह के शव को उनके फार्म हाउस से पादरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया गया जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग: परिजनों ओर ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव नही उठाने की मांग पर अड़े हुए हैं साथ अस्पताल परिसर में शव के साथ धरने पर बैठ गए हैं। देर शाम तक पादरू अस्पताल में बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए हैं, पुलिस ने हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए बड़ी संख्या में जाब्ता मौके पर तैनात कर रखा हैं।
फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। अज्ञात हत्यारों तलाश में पुलिस जुटी हुई है।