Food

ताजा खबर

जोधपुर पट्टी,श्री श्रीयादे माता प्रजापति समाज विकास संस्थान ने किया कार्यकारिणी का विस्तार

 




जोधपुर। जोधपुर भीतरी शहर हनुमानजी की भाखरी, नई सडक़, स्थित श्री श्रीयादें माता मन्दिर प्रांगण में संस्थान की विशेष बैठक अध्यक्ष नवरतन प्रजापत की अध्यक्षता में हुई। संस्थान के अध्यक्ष नवरतन जलवाणिया ने कहा कि गठन की जाने वाली कार्यकारिणी पूर्व की टीम की तरह बेहतरीन कार्य करेगी। तथा समाज के उत्थान और कल्याण के लिए कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में जोधपुर पट्टी,श्री श्रीयादें माता प्रजापति समाज विकास संस्थान अपना ध्यान राजनीतिक क्षेत्र में प्रजापत समाज को उनकी आबादी के अनुपात में हिस्सा दिलाने के लिए प्रयास करेगी।  कार्यकारिणी विस्तार के मनोनीत नवनियुक्त सचिव जयकिशन जलवाणिया का संस्थान के सभी पदाधिकारियों ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।जयकिशन जलवाणिया ने सभी संस्थान के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त। 

इस अवसर पर दशरथ कवाडिया, नवरतन जलवाणिया, कालूराम कारवाल, हीरालाल जिंजलोदिया, लक्ष्मण प्रजापत, हीरालाल ब्रांधणा, मन्दिर के महाराज एवं इत्यादि समाज बंधु मौजूद थे।