शाइन टुडे@ राखी(सिवाना) न्यूज
राखी:- बाड़मेर जिले के समदड़ी ब्लाक के ग्राम पंचायत राखी के आदर्श तालाब में तेज गति से आए पानी के वेग के साथ तालाब के किनारों पर भारी मात्रा में कचरा जमा हो गया। वाराही माता घाट पर राखी सेठ जसराज जी जैन द्वारा मजदूर लगाकर तथा टोलिया लगाकर तालाब के किनारों की साफ सफाई करवाई गई। तथा टोलियां भरकर कचरे को बाहर डलवाया गया। जैन साहब गांव में हमेशा ऐसे पुण्य के कार्य में आगे रहते हैं इसलिए ग्रामवासी उन पर गर्व महसूस करते हैं। इस मौके पर समय सेठ जसराज जी जैन, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नारायणराम गर्ग, व्याख्याता भंवर सिंह राव, बाबूसिंह राव, जबर सिंह भाटी, बदाराम खागड़ा, बाबूलाल देवड़ा तथा निजाम खान आदि लोग मौजूद रहे।