मंत्री ने आकल का तला, भारेवाला व रायचंद वाला में कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया
पोकरण /जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद शुक्रवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत आकल का तला में घर घर जल कनेक्शन योजना के तहत 3 करोड़ 34 लाख व भारेवाला में 2 करोड़ 07 लाख के कार्यों का लोकार्पण एवं रायचंदवाला में जल जीवन मिशन तहत घर घर जल कनेक्शन योजना के तहत 4 करोड़ 19 लाख की लागत के कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने आकल का तला में आयोजित महंगाई राहत शिविर का अवलोकन कर लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किए वहीं जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। कार्यक्रम में आमजन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार आमजन को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए शिद्दत से कार्य कर रही है। पेयजल की समस्या बड़ी थी, अब हर घर तक़ जल पहुंचाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है, कई गांव तक़ सप्लाई शुरू हो चुकी है तो कहीं कार्य प्रगति पर है। आज हर गांव में स्कूल, ब्लॉक पर कॉलेज, छात्रावास खोल दिए हैं। भनियाणा एवं नाचना में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय शुरू कर दिए। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किए हैं, सीएचसी, पीएचसी को मजबूत किया है। अभी हर पंचायत में प्रशासन गांव के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। जहां इंदिरा गैस सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, रोजगार गारंटी योजना सहित तमाम प्रकार की योजनाओं के तहत पंजीयन कर गारंटी कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। आज मुख्यमंत्री के बेहतरीन निर्णय से सूबे में महज 5 सौ रुपए में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। पूरे देश में केवल राजस्थान ऐसा प्रदेश है जहां गैस सिलेंडर सस्ता दिया जा रहा है वहीं निजी अस्पतालों में लाखों रुपए तक़ की लागत के इलाज निशुल्क किए जा रहे हैं।
आमजन की समस्याओं का करें समाधान : अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने भागू का गांव, रायचंद वाला, मोहनगढ़, आकाल का तला, भारेवाला सहित अन्य स्थानों पर जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था की है, नियमित तौर पर जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान कर राहत देना सुनिश्चित करें।