Food

ताजा खबर

चक्रवाती तूफ़ान बिपरजोय की बारिश और स्टेट हाइवे 66 का सड़क मार्ग मेली गांव के लिए बना मुसीबत

कमरुद्दीन खान 
सिवाना। गुजरात में कहर बरपाने के बाद चक्रवाती तूफ़ान बिपरजोय ने राजस्थान के कई इलाकों को सपेट में लिया हैं। अत्यधिक हवा के साथ मूसलाधार बारिश ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। जालोर,सिरोही, बाड़मेर के बाद अब जोधपुर की ओर तेजी से बढ़ रहा है। तेज हवाओं और बारिश के कारण कच्चे मकानों , पेड़ पौधों, पशु पक्षियों को भारी नुकसान पहुंचा है। शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी गली मोहल्ले में पानी का ज्यादा भराव होने से कच्चे घरों को नुकसान हुआ है। 
सड़क पर से पानी निकासी नही होने से भरा पानी


 मेली गांव में स्टेट हाइवे 66 की की ज्यादा ऊंचाई बढ़ाने और पानी की उचित निकासी नहीं होने से कई बस्तियों में बर्शती पानी से कच्चे घर और दीवार गिरने से नुकसान हुआ है। आवासीय मोहल्ला अंबेडकर कॉलोनी में रोड ठेकेदार द्वारा पानी की उचित निकासी के लिए दोनों ओर नाला निर्माण का वादा किया गया था। पर ठेकेदार द्वारा पानी निकासी का माकूल प्रबंध हेतु नाला नहीं बनाने का खामियाजा मोहल्लेवासियों को भुगतना पड़ रहा है। लोगों के घर मकान पानी ने घेर लिया है । चारों ओर गली मोहल्ले में पानी भरने से घर से निकलना भी मुस्किल हो गया है। समय रहते पानी की उचित निकासी नहीं को गई तो रहवासी मकानों को भी नुकसान हो सकता है। साथ ही मेली बस स्टैंड पर भी गांव के अंदर की ओर सरकारी भवन भी इसी पानी निकासी के अभाव में कभी भी गिर सकते है।  
 

इनका कहना है

ग्रामीण धनाराम ने बताया कि रोड बनते समय रोड ठेकेदार सहित अधिकारियों ने गांव में मीटिंग रखी थी। उस मीटिंग में हम सब मोहल्लेवासियों ने पानी निकासी हेतु अपनी बात रखी थी। उस पर मौके पर आए अधिकारियों ने रोड के दोनो ओर नाला निर्माण का आश्वासन दिया था। पर करीब तीन चार वर्ष बीत जाने के बाद भी नाला निर्माण नही हुआ है। धन्नाराम , ग्रामीण। 
                                 
बारिश का मौसम आते ही पानी के ज्यादा भराव के कारण कामकाज हेतु घर से निकलना मुश्किल होता है । कई घरों की दीवारें पानी के कारण ढह गई है। उचित मुआवजा दिया जावें। रोड ठेकेदार तो रोड बनाकर चला गया पर हमारे लिए ये परेशानी छोड़ गया । यदि समय रहते पानी निकासी का प्रबंध नही किया गया तो समस्त ग्रामीणों की ओर से धरना प्रदर्शन किया जायेगा । जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। मोहन लाल , समाज सेवी