समदड़ी थाना क्षेत्र के राखी निवासी शेराराम भील की राखी के तालाब में डूबने से तलाश जारी। एनडीआरएफ की 2 टीमें जुटी तलाश में।
सिवाना विधायक व जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी, कर्मचारी अर्थात् पूरा प्रशासन मौके पर मौजूद।
रिपोर्ट: भैराराम राखी
राखी(सिवाना): बाड़मेर जिले के समदड़ी तहसील के राखी गांव के आदर्श तालाब में एक व्यक्ति के डूबने से मचा हड़कंप। लोगों ने ऐसी दिल दहलाने वाली घटना सुनकर के तालाब में पूरा गांव हुआ मौके पर मौजूद। बिफरजॉय तूफान को लेकर 17 जून को रात्रि में हुई तूफानी बारिश से पूरा तालाब लबालब भर जाने से 18 जून को शनिवार को करीब दोपहर 12:30 बजे शेराराम पुत्र श्री वीरमाराम भील उम्र 45 वर्ष, निवासी राखी स्नान करने के लिए तालाब में उतरा जिससे वह पानी में डूब गया। जिसकी सूचना मिलने पर ग्रामवासी दौड़ पड़े। ग्रामीणों की सूचना के बाद सर्वप्रथम समदड़ी तहसीलदार हनवंतसिंह देवड़ा, राखी सरपंच जगाराम मेघवाल,पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नारायणराम गर्ग, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष अजातशत्रु सिंह चौहान, सरपंच प्रतिनिधि जुंजाराम मेघवाल, उप सरपंच प्रतिनिधि अचलसिंह चौहान, भूअभिलेख निरीक्षक भूपेश दवे, जितेंद्र माली, पटवारी अमर सिंह राजपुरोहित, शारीरिक शिक्षक भगवत सिंह चौहान, कनिष्ठ लिपिक अशोक कुमार माली, व मीडिया प्रभारी भेराराम प्रजापत मौके पर पहुंचे। स्थानीय तैराको सोहन सोनी व गौतम हरिजन के द्वारा काफी समय मशक्कत करने के बावजूद भी नहीं लगा कोई सुराग। मीडिया प्रभारी राखी भेराराम प्रजापत से मिली जानकारी के अनुसार राखी सरपंच प्रतिनिधि द्वारा घटना की सूचना देने पर घटनास्थल पर गुजरात से आई एनडीआरएफ पुलिस निरीक्षक विपिन यादव के नेतृत्व में दो टीमें पहुंची मौके पर।
घटनास्थल पर ये भी पहुंचे मौके पर-
सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, राखी सरपंच जगाराम मेघवाल,बालोतरा पुलिस उप अधीक्षक नीरज शर्मा, बाड़मेर यातायात पुलिस उपअधीक्षक राजीव परिहार, सिवाना उपखंड अधिकारी दिनेश विश्नोई, समदड़ी तहसीलदार हनवंतसिंह देवड़ा, समदड़ी थानेदार शारदा विश्नोई, समदड़ी विकास अधिकारी करनाराम पटेल, सावरड़ा चौकी प्रभारी रामनारायण मीणा, ग्राम विकास अधिकारी संतोष कुमारी, डॉ पुष्पेंद्र सिंह मीणा, डॉ मुकेश पंवार,प्रधान प्रतिनिधि मुकेश जीनगर आदि अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि अर्थात पूरा प्रशासन पहुंचा मौके पर। एनडीआरएफ की दो टीमों के 22 सदस्यों के द्वारा 4 घंटे की मशक्कत के बावजूद भी युवक का नहीं लगा कोई सुराग। युवक की तलाश जारी मौके पर भारी मात्रा में भीड़ मौजूद।