सिवाना। असम के महामहिम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया का गांधी चौक सर्किल सिवाना में स्थानीय विधायक हमीरसिंह भायल व व्यापार संघ अध्यक्ष महेश कुमार नाहटा के नेतृत्व में स्थानीय प्रबुद्धजनों, व्यापारियों व आमजन ने हर्षोल्लास के साथ भव्य स्वागत किया।
असम के राज्यपाल बनने के बाद प्रथम बार कटारिया का आज 15 मई को बाड़मेर जिले में आगमन हुआ है। महामहिम राज्यपाल श्री नाकोड़ा जैन मंदिर के दर्शन, श्री चंपालाल बांठिया चेरीटेबल ट्रस्ट, बालोतरा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह एवं लघु उद्योग भारती के राज रिसोर्ट व लालबाग में आयोजित उद्यमी सम्मेलन में शिरकत करेंगे।