सिवाना: स्वास्थ्य कल्याण केंद्र देवंदी प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी लीला विश्नोई ने बताया कि गुरुवार को मातृ शिशु स्वास्थ्य और पोषण दिवस एमसीएचएन डे का आयोजन किया गया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं व छोटे बच्चों का टीकाकरण किया गया। एएनएम व आशा की ओर से यहां आई गर्भवती महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण किया गया। गर्भवती महिलाओं का वजन, ऊंचाई का नाप तथा गर्भवती महिलाओं का पंजीयन, प्रसव पूूर्व जांच, परामर्श, आयरन फॉलिक एसिड व कैल्सियम दवा का वितरण किया गया। विश्नोई ने बताया कि एमसीएचएन डे पर लाभार्थी महिलाओं को पोषण संबंधी जानकारी देकर गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के साथ उन्हें नियमित रूप से पोषक आहार लेने के लिए प्रेरित किया गया।
इस मौके पर एएनएम सरस्वती,आशा सहयोगिनी लूंगो देवी, एवम् संगीता,धनी देवी, पेंपी देवी, सुकी देवी,सीमा, आदि ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।