मेली(सिवाना): मेली ग्राम पंचायत परिसर में लगे कैंप में आज 232 रजिस्ट्रेशन किए गए, गांव में लगे शिविर में पहुंचे सुनील परिहार रीको निदेशक ने कहा की आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांव शहरों के संग अभियान चलाया जा रहा है। इन शिविरों में 10 योजनाओं में रजिस्ट्रेशन किए जा रहे है। परिहार ने कहा कि आम लोगों को अधिक से अधिक राहत पहुंचाना ही सरकार का उद्देश्य है। राज्य सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लोग फायदा उठाएं ताकि महंगाई से राहत मिल सके एवं सरकारी योजना का समुचित लाभ मिल सके। इसके लिए उन्होंने अधिक से अधिक शिविरों में पहुंचने की अपील की। स्थाई शिविर के दौरान 100 यूनिट फ्री बिजली, अन्नपूर्णा खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, पेंशन योजना समेत 10 योजनाओं में रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। इस दौरान 234 लोगों का रजिस्ट्रेशन कर गारंटी कार्ड वितरित किए।
इस मौके पर पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल, मेली सरपंच भैराराम चौधरी, कम्मू खां ग्राम विकास अधिकारी, कैंपर प्रभारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।