सिवाना:-खाचरियावास के सामान्य किसान परिवार में जन्मे, अपने किसी राजनीति परिवार की सह बग़ैर स्टेट में तीन बार मुख्य मंत्री ,एक बार मुल्क के उप राष्ट्रपति बनकर यह साबित कर दिया कि सत्ता में जाकर जन सेवा करने के लिए पैसों की या सत्ताधीशों के घर जन्म लेना जरूरी नहीं है,उसके लिए निष्काम भाव से अपने कृतव्यों का पालन करना जरूरी है। यह बात हमीर सिंह भायल ने भैरों सिंह शेखावत की पुण्य तिथि के अवसर पर कही।
महामंत्री हिन्दू सिंह सिणेर ने कहां की यह भैरों सिंह शेखावत राजनीति शुचिता ही थी जिसके पास जमानत राशि भी खुद की नही हो वो राजस्थान के कोने कोने से जनता के दिलों को जीतकर तीन बार मुख्यमंत्री और उपराष्ट्र पति बन हमे गोरवान्वित किया । एक क्षेत्रीय दल की हैसियत वाले जनसंघ को राजस्थान में पूर्ण बहुमत की सरकार और इस मरुभूमि में कमल खिलाया।हुकम सिंह गुड़ानाल ने भी संबोधित किया।
कान सिंह अर्जियांना ,बाबू लाल माली, जोग भारती सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।