संविदा पर कार्यरत विद्यालय सहायक कर रहे हैं राज्य सरकार की योजनाओं का डोर टू डोर प्रचार।
राखी: मंगलवार को उपखंड अधिकारी सिवाना दिनेश कुमार बिश्नोई द्वारा राखी के राजीव गांधी सेवा केंद्र में स्थाई महंगाई राहत शिविर का शुभारंभ किया गया । विश्नोई ने आम जनता को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा पंजीयन करवाकर फायदा लेने की अपील की। महंगाई राहत शिविरों की कमान संभाले हुए विकास अधिकारी हनुमान बेनीवाल ने कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा पंजीयन करके आम जनता को फायदा देने का निर्देश दिया। समदड़ी ब्लांक में महंगाई राहत शिविरों की बखूबी व्यवस्था का जिम्मा संभालने वाले अतिरिक्त विकास अधिकारी करनाराम चौधरी व सहायक विकास अधिकारी चिमनाराम चौधरी ने पूरे ब्लॉक में चल रहे महंगाई राहत शिविरों का जायजा लेते हुए शिविरों की बेहतरीन मॉनिटरिंग करते हुए व्यवस्थाओं की देखरेख की। शिविर में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नारायणराम गर्ग, शिविर प्रभारी व्याख्याता भंवर सिंह राव, पंचायत समिति सदस्य टीकमचंद सोनी, सरपंच प्रतिनिधि जुंजाराम मेघवाल, पूर्व सरपंच फूलन लादूराम बिश्नोई, उप सरपंच प्रतिनिधि और अचलसिंह चौहान, डाटा एंट्री ऑपरेटर पदम सिंह पवार, अक्षय व्यास, सुरक्षा गार्ड मादाराम चौधरी, राम सिंह आदि लोग मौजूद रहे। शिविर में राज्य सरकार की सभी प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का निशुल्क रूप से पंजीयन किया गया।
शिविर में इन संविदा कर्मचारियों ने दी बखूबी सेवाएं।
महंगाई राहत शिविर में शिविर प्रभारी व्याख्याता भंवर सिंह राव के निर्देशन में ऑपरेटर विद्यालय सहायक भेराराम प्रजापत, बाबूलाल देवड़ा, कनिष्ठ लिपिक राजेंद्रसिंह सरवड़ी आदि इन कर्मचारियों ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का पंजीयन करके ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया। इन संविदा कर्मचारियों ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का डोर टू डोर प्रचार करके आम जनता को ज्यादा से ज्यादा फायदा लेने की अपील की।