बालोतरा।
राजस्थान भाजपा प्रदेश के समिति सदस्य गणपत बांठिया ने आन्ध्रप्रदेश के प्रवास के दौरान मंदिर में पूजा अर्चना की व प्रवासी राजस्थानियों से मिले। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने आन्ध्र - प्रदेश के कनूल जिला में पेददतुम्बलम अदोनी विश्व प्रसिद्ध श्री पार्श्वमणी पार्श्वनाथ मन्दिर मे दर्शन पूजा अर्चना करते करते हुए देश मे अमन चैन व खुशहाली की कामना की।इस दौरान उन्होंने ने भाजपा कार्यकर्ता से मिले।
बांठिया ने कर्नाटक मे हो रहे विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रवासी लोगो से मिले।उन्होंने ने बांठिया का राजस्थानी परम्परा अनुसार स्वागत व अभिनन्दन किया।उन्होंने ने कहा कि आप के स्नेह व प्यार से अभिभूत हू।
आप यहां पर भी अपने क्षेत्र व राजस्थान का नाम रोशन कर रहे हो। सभी प्रवासी बन्धु प्रदेश मे आगामी हो रहै विधान सभा चुनाव मे पूरी उर्जा के साथ लगे । भारतीय जनता पार्टी की डबल ईंजन की सरकार बनाने के लिए आप अपना पूर्ण प्रतिबद्धता से कार्य करे।