ASP से प्रेरित होकर एक दम्पति ने की मरणोपरांत देहदान की घोषणा
बालोतरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य के पोकरण स्थानांतरण होने पर अनुसूचित जाति ,जनजाति समाज द्वारा रविवार को डॉ अम्बेडकर टाउन हॉल नगरपरिषद बालोतरा में विशाल विदाई कार्यक्रम रखा जिसमे सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। आर्य ने कहा आज बहुजन समाज को फुले,साहू,अम्बेडकर,पेरियार जैसे महापुरुषों को पढ़ने की जरूरत है जिनकी बदौलत हमें इंसानों की तरह जीने का अधिकार मिला है।उन्होंने कहा कि नियमों के दायरे में रहकर इच्छा शक्ति के साथ काम किया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी जब आता है वह अजनबी होता है और अजनबी को शहर के लोगों का सहयोग मिलना तारीफे काबिल है।उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा दंपती ने लिया देहदान का संकल्प
डीडवाना ASP पद पर पोस्टिंग के दौरान एक कार्यक्रम में आर्य ने सपत्नीक देहदान का संकल्प लिया था,इनसे प्रेरित होकर सराणा निवासी बुधाराम धुम्बङा शिक्षक ने अपनी पत्नी कुसुम के साथ सपत्नीक देहदान का संकल्प लिया।
मानव धर्म को सर्वोपरि मानने वाले Asp आर्य से प्रेरित होकर बालोतरा में करीब आधा दर्जन भर लोगो ने देहदान का संकल्प लिया है।
51 किलो की माला से स्वागत
विभिन्न समाज के लोगो ने 51किलो की माला पहनाकर आर्य का स्वागत किया ।
विभिन समाज द्वारा जगह-जगह स्वागत
रविवार सुबह आर्य साहब का जसोल थाने थानाधिकारी डिम्पल कंवर के नेतत्व में विदाई कार्यक्रम रखा गया जिसमें पुलिस महकमे के कई अधिकारी-कर्मचारी, कॉनिस्टेबल इत्यादि ने माला साफ़ा पहनाकर विदाई दी।मुस्लिम समाज द्वारा मदर टेरेसा स्कूल के पास विदाई कार्यक्रम रखा गया, अनुसूचित जाति जनजाति द्वारा टाउन हॉल बालोतरा में आयोजित भव्य विदाई समारोह में डॉ अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी, अजाक बालोतरा टीम,मेघवाल समाज बालोतरा,सरगरा समाज विकास समिति,जीनगर समाज,वाल्मीकि समाज,रक्तकोष मित्र मंडल,मरुधरा सेवा समिति,मुस्लिम समाज,भील समाज सहित विंभिन्न समाज व कर्मचारी संगठनों द्वारा ASP आर्य का माला, साफा,तस्वीर,दुपट्टा इत्यादि से स्वागत किया गया।
निवास स्थान जसोल से डीजे रैली
दोपहर 3बजे कार्यक्रम की समाप्ति के बाद ASP आर्य के निवास स्थान जसोल से बालोतरा ढोल,घोड़े, व डीजे के साथ विंभिन्न समाज के लोगो ने भावभीनी विदाई दी।बालोतरा से पोकरण जाते हुए बीच राह में पचपदरा, पाटौदी,शेरगढ़ इत्यादि जगह जगह पर स्वागत कार्यकम में लोगो के हुजूम ने विदाई कार्यक्रम रखे।
परिवहन अधिकारी भगवान गहलोत ने ढाई वर्षो में अपराधों की रोकथाम में प्रभावी ASP आर्य के कार्यो की तारीफ करते हुए कहा कि इन्होंने बहुत ईमानदारी पूर्वक आमजन से व्यवहार रखा।
नर्सिंग ऑफिसर जगदीश हिन्दल ने आर्य को समाज के लिये समर्पित फुले ,साहू,पेरियार की विचारधारा को जन जन तक पहुचाने वाले महान अधिकारी बताया।
डॉ भीमराव अम्बेडकर जयन्ती समारोह समिति के अध्यक्ष राजू सेजु ने आर्य के कार्यो की तारीफ करते हुए कहा कि आपके रहते कभी कानून व्यवस्था नही बिगड़ी,सेजु ने आर्य को युवाओं का रोल मॉडल कहा।
मंच का संचालन गोविंद मेघवाल ने किया। समारोह में छगनलाल राठौड़ ACBO, राजूराम विराच,बगदाराम बोस,मानाराम डांगी,हस्तीमल सागरा,मदन जीनगर,श्याम डांगी, गजु जोगसन,भंवर साँखला,मनोज सरगरा,जगदीश हिन्दल,हेमन्त भाटिया,दिनेश बारूपाल,मनमोहन पारंगी, लीला नामा, वर्षा जाटोल,पूजा पेंटर,घेवर जोगसन,सोहन परिहार,नेमसा भाटी,सुरेश बारूपाल,हुकमाराम सरगरा,भंवर भील सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। टाउन हॉल कार्यक्रम के अंत मे ASP नितेश आर्य ने सभी आगन्तुक का धन्यवाद ज्ञापित किया।
-मानवता वादी विचारधारा वैज्ञानिक सोच वाले देहदानी अधिकारी नितेश आर्य के व्यवहार व कुशल कार्यशैली के अनेक लोग फैंन है। आपने ड्यूटी के दौरान कई घायलों को हॉस्पिटल पहुचाने,गरीब दबे कुचले लोगो की मदद के साथ साथ किसी हादसे में जान गवाने वाले परिवार को स्वंम आर्थिक सहायता के साथ साथ औरों को भी प्रेरित करते रहे हैं।अपने जन जन मे फुले,शाहू, पेरियार ,अम्बेडकर की विचारधारा को जन जन तक पहुचाने का काम किया हैं।