सिवाना: विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक रामदेव नगर सिवाना में विद्यालय के व्यवस्थापक सतीश कुमार सोनी ने शादी की 27 वी सालगिरह पर फलदार पौधारोपण किया । प्रधानाचार्य अजयसिंह परमार ने कहा कि पेड़- पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी हैं इसलिए अधिक से अधिक पेड़ -पौधे लगाने चाहिए जिससे पर्यावरण सरक्षण होगा । व्यवस्थापक सतीश कुमार सोनी ने कहा कि वर्त्तमान में बदलते पर्यावरण में पेड़ पौधे लगाकर ही जीवन व पृथ्वी का सरक्षंण सम्भव हैं ।इस अवसर हेमलता सोनी , राजूसिंह , तेजपाल सिंह आदि उपस्थित रहे