रिपोर्टर-भेराराम प्रजापत, राखी
राखी: पक्षी बचाओ, परिंडे लगाओ (पक्षी- मित्र) अभियान के तहत गुरुवार को हाली अमावस्या के दिन ग्राम पंचायत राखी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नारायणराम गर्ग के नेतृत्व में विद्यालयी कर्मचारियों व छात्रों द्वारा विद्यालय परिसर में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए।
प्रधानाचार्य एन. आर. गर्ग ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण में पक्षियों का महत्वपूर्ण स्थान है। इसलिए पक्षियों का जीवन बचाना जरूरी है। परिंडे लगाने की पहल करने वाले व्याख्याता भंवरसिंह राव ने बताया कि गर्मियों में इस तरह के प्रयासों से पक्षियों का जीवन बचता है। और गर्मी के मौसम में पक्षियों को आसानी से दाना -पानी मिलने पर उन्हें बड़ी परेशानी नहीं होती है। व्याख्याता मुकेश खलदानिया ने बताया कि प्रकृति की सुरक्षा के लिए पुण्य के कार्य में हम सभी को हमेशा सहयोगी बनना चाहिए। व्याख्याता लिखमाराम चौधरी ने बताया कि आगामी समय में तापमान में बढ़ोतरी होगी इसलिए हर किसी को अपने घरों के आस-पास व सार्वजनिक स्थानों पर बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाने चाहिए। वरिष्ठ अध्यापक महेंद्र बामणिया ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सभी विद्यार्थियों को अपने घरों की छतों पर परिंडे लगाने की शपथ दिलाई। व्याख्याता भंवर सिंह राव ने बताया कि विद्यालय सहायक भेराराम प्रजापत ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बेजुबान पक्षियों को नियमित रूप से सुबह चुग्गा -पानी डालने का संकल्प लिया। इस दौरान प्रधानाचार्य नारायणराम गर्ग, व्याख्याता भंवरसिंह राव, लिखमाराम चौधरी, मुकेश खल दानिया, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक भगवतसिंह चौहान, वरिष्ठ अध्यापक महेंद्र बामणिया, अनारसिंह, गणेशाराम, जालमसिंह अध्यापक रतनलाल, जालमसिंह राठौड़, वरिष्ठ लिपिक विक्रमसिंह राव, कनिष्ठ लिपिक धर्मेंद्रसिंह तथा विद्यालय सहायक भेराराम प्रजापत, बाबूलाल देवड़ा आदि विद्यालयी कर्मचारी व सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।