सिवाना : व्यवसाहिक प्रशिक्षक मोहन विश्नोई ने बताया कि स्कूल शिक्षा परिषद राजस्थान सरकार की ओर से इंद्राणा स्कूल में संचालित हेल्थ केयर ट्रेड के विद्यार्थियों ने सीएचसी सिवाना का भ्रमण करके अस्पताल की समस्त कार्य प्रणाली को जाना। विद्यार्थियों ने पूछताछ कक्ष,चिकित्सक कक्ष ,दवाई वितरण कक्ष, एक्स-रे कक्ष , प्रसव कक्ष, पुरुष एवम् महिला वार्ड, एम ओ टी, लेबोरेटरी ,टीकाकरण कक्ष, इंजेक्शन रूम इत्यादि मैं भ्रमण कर अस्पताल में होने वाली समस्त क्रिया विधि मरीजों के इलाज की प्रक्रिया को बारीकी से समझा।
चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर देवराज कड़वासरा ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी । विद्यार्थियों ने संपूर्ण अस्पताल परिसर का भ्रमण करते हुए विभिन्न विभागों के बारे में संपूर्ण जानकारी ली। व्यवसायिक शिक्षा योजना प्रदेश भर में स्कूल शिक्षा परिषद राजस्थान की ओर से अलग-अलग ट्रेड विषय में संचालित की जा रही है व्यवसायिक प्रशिक्षक मोहन विश्नोई ने बताया की हेल्थ केयर ट्रेड में आउट ऑफ स्कूल चिल्ड्रन कक्षा 9 से लेकर के 12वीं तक 4 साल का सर्टिफिकेट कोर्स करवा कर विद्यार्थियों मैं कौशल विकसित करके रोजगार के सुअवसर सरकार के द्वारा प्रदान किए जा रहे हैं जिसमें विद्यार्थी लेवल 1 से लेकर के लेवल 4 तक की पढ़ाई हेल्थ केयर विषय में करके अपने भविष्य को सुनहरा बनाने का प्रयत्न कर रहे हैं साथ ही स्वास्थ्य संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करके अपने और अपने परिवार गांव अपने रिश्तेदार समस्त लोगों को स्वास्थ्य की जानकारी समस्त लोगों में साझा कर रहे हैं जिससे स्वास्थ्य में बेहतरीन सुधार हो सकता है विश्नोई ने बताया कि हेल्थ केयर ट्रेड में 20 विद्यार्थियों का एडमिशन सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार चल रहा है जोकि लेवल फर्स्ट से लेकर के level-4 तक का कोर्स करने के बाद चिकित्सा के क्षेत्र में अपना रोजगार सुनिश्चित कर सकते हैं इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ अध्यापिका विद्या, चंदन, विनोद कुमार ,ललित के साथ हॉस्पिटल स्टाफ सीनियर नर्सिंग ऑफिसर रोशन माथुर ,लीला विश्नोई, एसएनओ खंगारदान राव,आमिर, मुमल खेतानी सहित संपूर्ण सीएससी के स्टाफ मौजूद रहे।