तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी ने चरवाये ओर भेड़ बकरियों के रेवड़ को मारी टक्कर, चरवाए की हुई मौके पर हुई मौत, देवड़ा गांव की घटना, करीब दर्जनभर भोड़ों की भी हुई मौत, भीड़ ने SH 66 पर लगाया जाम, पुलिस ने मौके पर बाई पास रास्ते से वाहनों को किया रवाना।
सिवाना(बाड़मेर): सिवाना समदड़ी स्टेट हाईवे 66 पर देर शाम देवड़ा गांव से सिवाना की तरफ आ रही अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे पर जा रहे चरवाये ओर भेड़ बकरियों के रेवड़ को टक्कर मार दी। तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से चरवाए की हुई मौके पर हुई मौत गई, टक्कर में आधा दर्जन से अधिक भेड़ों की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया जिससे सड़क के दोनों तरफ लंबे समय तक वाहनों की लंबी कतार लग गया। घटाना के बाद समदड़ी ASI चेलाराम कटारिया ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश की मगर ग्रामीण चालक की गिरफ्तारी को लेकर हाईवे पर जमा हो गए हैं।
घटना को लेकर ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि देवड़ा गांव के मंगलाराम देवासी अपने भेड़ बकरियों के रेवड़ के साथ घर की तरफ आ रहे थे तभी तेज रफ्तार (सिफ्ट कार) गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे मंगलाराम करीब 50 फीट दूर जाकर मुंह के बल जा गिरे जिसकी मौके पर ही उनकी मौत हो गई। साथ ही रेवड़ की करीब 7 भेड़ों की मौत हो गई और कुछ भेड़ों घायल बताई जा रही हैं। घटना की सूचना पर समदड़ी पुलिस मौके पर पहुंचकर जानकारी ली साथी ही सिवाना थाने पर नाकाबंदी करवाई गई।
घटना को लेकर भीड़ मौके पर जमा हो गई है लापरवाह चालक की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव नहीं उठाने की बात पर अड़े हुए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी नीरज शर्मा मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से समझा कर रही है।
वही मामले को लेकर परिजनों की ओर से पुलिस में रिपोर्ट देने के बाद की अधिक जानकारी सामने आयेगी।