बालोतरा। जेसीआई रॉयल बालोतरा की ओर से गुरुवार को पूर्णिमा के शुभ अवसर पर को गायों को एक गाडी हरा चारा खिलाया गया। अध्याय के अध्यक्ष निलेश सालेचा ने बताया कि पूर्णिमा पर श्री अनाथ गौशाला ,असाड़ा एवं सिवाना रोड पर अनाथ गायों को हरा चारा खिलाया गया। फाउंडर अध्यक्ष रमेश भंसाली ने कहा जेसीआई रॉयल पूण्य और सेवा के कार्यो में अग्रणी रहता है। इस अवसर उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गोगड़ , कोषाध्यक्ष मनीष जैन, अमित संचेती आदि रॉयल सदस्य मौजूद रहें। श्री अनाथ गौशाला के संचालक ने जेसीआई रॉयल का आभार जताया और कहा कि आप सदैव सेवा कार्य मे अग्रणी रहते है।