बाड़मेर जिले के असाड़ी में दलित युवक कोजाराम की हत्या के 77 घंटे बाद प्रशासन और परिजनों के बीच मांगों को लेकर सहमति ।
बाड़मेर: शनिवार को सुबह से बाड़मेर-जैसलमेर से दलित समाज के लोग धरना स्थल पर पहुंचे। दोपहर के समय में डिसट्रिक्ट हॉस्पिटल मोर्चरी के बाहर धरना स्थल से दलित समाज के लोगों ने रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में लोगों ने घेराव किया। इस दौरान एक प्रतिनिधि मंडल ने बाड़मेर एडीएम को ज्ञापन दिया। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल व प्रशासन के बीच में छठे दौर की वार्ता शुरू हुई करीब ढाई घंटे की वार्ता के बाद गतिरोध टूट गया। शव को उनके पैतृक गांव अंतिम संस्कार करने के लिए ले जाया गया। वहीं, परिजनों ने शुक्रवार शाम को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया था। शनिवार को हॉस्पिटल की मोर्चरी के बाहर धरने पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, आरएलपी प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक पुखराज गर्ग, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल भी पहुंचे।
करीब ढाई घंटे की वार्ता के बाद बनी सहमति
प्रतिनिधिमंडल में विधायक पदमाराम मेघवाल, आरएलपी प्रदेशाध्यक्ष एवं भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, दलित नेता उदाराम मेघवाल, बीजेपी पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, लक्ष्मण वडेरा, श्रवण चंदेल, मगाराम, तरुणराय कागा सहित 10-15 सदस्यों ने गौ सेवा आयोग अध्यक्ष एवं विधायक मेवाराम जैन, जिला कलेक्टर लोक बंधु और एसपी दिगंत आनंद के बीच में करीब ढाई घंटे तक वार्ताओं का दौर चला।
करीब ढाई घंटे की वार्ता के बाद बनी सहमति
प्रतिनिधिमंडल में विधायक पदमाराम मेघवाल, आरएलपी प्रदेशाध्यक्ष एवं भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, दलित नेता उदाराम मेघवाल, बीजेपी पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, लक्ष्मण वडेरा, श्रवण चंदेल, मगाराम, तरुणराय कागा सहित 10-15 सदस्यों ने गौ सेवा आयोग अध्यक्ष एवं विधायक मेवाराम जैन, जिला कलेक्टर लोक बंधु और एसपी दिगंत आनंद के बीच में करीब ढाई घंटे तक वार्ताओं का दौर चला।
6 सूत्री मांगों
मांगों पर सकारात्मक बात हुई। इसमें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई, दर्ज एफआईआर में एफआर को रिओपन करने, लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई पर शुक्रवार को ही सहमति बन गई थी। शनिवार को सम्मानजक आर्थिक सहायता, परिवार के दो सदस्यों को संविदा पर नौकरी के आश्वासन के बाद सहमति बन गई।
- आरोपियों और हत्या की साजिश रचने वाले तत्काल गिरफ्तार –
- दर्ज प्रकरण में एफआर वाले मामलों को रिओपन –
- साजिश रचने वाले आरोपी रसूखदारों की गिरफ्तारी –
- लापरवाह पुलिस अधिकारियों को तत्काल सस्पेंड –
- कोजाराम के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता –
- परिवार के दो सदस्यों को सरकारी नौकरी-
मांगों पर सकारात्मक बात हुई। इसमें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई, दर्ज एफआईआर में एफआर को रिओपन करने, लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई पर शुक्रवार को ही सहमति बन गई थी। शनिवार को सम्मानजक आर्थिक सहायता, परिवार के दो सदस्यों को संविदा पर नौकरी के आश्वासन के बाद सहमति बन गई।