Food

ताजा खबर

जिला स्पेशल पुलिस टीम की बड़ी कार्यवाही : 6 तस्कर . तीन स्कार्पियों वाहन, 12 क्विंटल 52 किलोग्राम डोडा पोस्त, 3 पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 16 कारतूस जब्त।

 

जिला स्पेशल पुलिस टीम की अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही

 

तस्करो द्वारा पुलिस टीम पर की फायरिंग, जवाबी कार्यवाही में एक तस्कर घायल, डोडा पोस्त से भरी तीन स्कार्पियों वाहन सहित 6 तस्कर गिरफतार, भारी मात्रा मे 12 क्विंटल 52 किलोग्राम डोडा पोस्त कीमतन 80 लाख रूपये के बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता, तस्करो से 3 पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 16 कारतूस जब्त।

 

 शाइन टुडे@सिवाना न्यूज:   बाडमेर जिला स्पेशल टीम (डीएसटी टीम) द्वारा पुलिस थाना सिवाना के हल्का क्षेत्र गांव काठाड़ी रमणीया सरहद में कार्यवाही करते हुए अवैध डोडा पोस्त से भरी 3 स्कार्पियों वाहन सहित 6 तस्करों को दस्तयाब कर उनके कब्जा से भारी मात्रा में 12 क्विंटल 52 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त कीमतन 80 लाख रूपये के एवं 3 पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 16 कारतूस बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। कार्यवाही के दौरान तस्करों द्वारा पुलिस टीम पर अंधाधुंद फायरिंग भी की गई जिसपर पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस व कुशलता से आत्महरक्षा हेतु जवाबी कार्यवाही के दौरान एक तस्कर जोगाराम के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। 5 तस्करों का पहाड़ियों में करीब 26 किलोमीटर पीछा कर दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई। इस कार्यवाही में थानाधिकारी पचपदरा, समदडी व थानाधिकारी सिणधरी मय पुलिस टीम का भी विशेष सहयोग रहा।

पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की धरपकड़ एवं अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत नीरज शर्मा वृताधिकारी वृत बालोतरा के सुपरविजन में 13 14 अपैल की रात्रि में पुलिस थाना सिवाना के हल्का क्षेत्र गांव काठाड़ी रमणीया सरहद में डीएसटी टीम थानाधिकारी बालोतरा व थानाधिकारी धोरीमन्ना ने सयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए सदिग्ध स्कार्पियों वाहनों को घेरा तो डीएसटी टीम के वाहन में सवार मोहनराम कानि. व अशोककुमार कानि. की गाडी पर अपराधियो ने जान से मारने की नियत से ताबड़तोड़ फायर किये व गाडी को टक्कर मारकर पलटा दिया व वाहनों को भगाने लगे जिसपर पुलिस टीमों द्वारा पीछा कर रमणिया गांव की सरहद में तीन स्कार्पियों गाडियो को घेरकर एक आरोपी खींयाराम को गाडी के साथ धर दबोचा अन्य मुलजिम वाहनों से उतरकर रात्रि का फायदा उठाकर मौका से भाग गये। जिस पर तुरन्त पुलिस थाना सिवाना, पचपदरा, समदडी, कल्याणपुर, जसोल व सिणधरी पुलिस टीमों को भी शामिल कर आस पास के कच्चे रास्तो व पहाड़ो मे मुलजिमानों की सरगर्मी से तलाशी हेतु कार्डन एवं सर्च ऑपरेशन ( CASO) शुरू किया गया। कई घंटे चले सर्च ऑपरेशन के दौरान 5 आरोपियों को पहाड़ियों में छुपे हुए को करीब 26 कि.मी. पैदल पीछा कर दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई। इस कार्यवाही के दौरान अपराधी जोगाराम ने दुस्साहस दिखाते हुए धोरीमन्ना थानाधिकारी की गाडी पर जान से मारने की नियत से फायर किये जिसपर पुलिस की जवाबी कार्यवाही मे अपराधी जोगाराम के पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको उपचार हेतु भर्ती करवाया गया। दस्तयाब वाहनों की तलाशी लेने पर अन्दर कुल 12 क्विंटल 52 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की गई। पुलिस ने अपराधियों के कब्जा से 3 पिस्टल, 1 देशी कट्टा मय 16 कारतूस जब्त किये गये।

पुलिस थाना सिवाना ने मामला दर्ज कर आरोपियो से अवैध मादक पदार्थ व हथियारों की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। बरामद डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत करीबन 80 लाख रूपये आंकी गई है।